चंडीगढ़: हरियाणा में आज से विधानसभा चुनावों का बिगुल बज जायेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जींद में चुनावी बिगुल बजायेंगे इसके बाद प्रदेश में बड़ी रैलियां शुरू हो जाएंगी। 18 अगस्त को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भी रैली है और हुड्डा ने उसे परिवर्तन रैली का नाम दिया है और ये रैली हुड्डा गुट की रैली है और कहा जा रहा है कि हुड्डा बड़ा एलान इसी दिन करेंगे। पहले अफवाह थी कि हुड्डा नई पार्टी भी बना सकते हैं लेकिन सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद ऐसी अफवाहें कम हुई हैं।
अमित शाह आज पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह द्वारा आयोजित रैली को सम्बोधित करेंगे। इस रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के प्रभारी महासचिव अनिल जैन सहित तमाम मंत्री और नेता मौजूद रहेंगे। हरियाणा भाजपा की बात करें तो भाजपा चुनावों के लिए तैयार है और चाहती है कि जल्द चुनाव करवा लिए जाएँ क्यू कि इनेलो टूट गई है और कांग्रेस लगभग पूरी तरह से फूट गई है ऐसे में भाजपा के दोनों हांथों में लड्डू हैं। प्रदेश में विपक्ष लगभग बहुत ही कमजोर हो चुका है।
Post A Comment:
0 comments: