फरीदाबाद: लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के दिए बयान से कांग्रेस पार्टी बुरी तरह घिर गई है। सड़क से संसद तक कांग्रेस को लोग घेर रहे हैं। न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एलएन पाराशर ने कहा कि अधीर रंजन को लोकसभा में बोलते देख ऐसा लगा जैसे वो पाकिस्तान की संसद में बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरा देश हमेशा से कहता रहा है कि कश्मीर हमारा है लेकिन अधीर रंजन ने बेहद शर्मनाक बयान दिया उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।
आपको बता दें कि अधीर रंजन ने कहा कि हमारे एक प्रधानमंत्री ने शिमला समझौता किया, दूसरे प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लाहौर समझौता किया और अभी हाल में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो से कहा कि यह द्विपक्षीय मामला है। उन्होंने पूछा, 'यह (जम्मू-कश्मीर) अचानक आंतरिक मामला कैसे हो गया?' उन्होंने अपनी बात दोहराई और कहा कि जब शिमला समझौता, लाहौर समझौता हुआ और माइक पॉम्पियो से हमारे विदेश मंत्री ने कहा कि यह द्विपक्षीय मुद्दा है तो यह अचानक आंतरिक मसला कैसे हो गया?
इसी बात को लेकर अधीर की जमकर किरकिरी हो रही है। अब जानकारी मिल रही है कि सोनिया गांधी में अधीर से नाराज हैं।
Post A Comment:
0 comments: