नई दिल्ली: एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान को कल 15 को वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था और इसके बाद वो अपने विमान से कूद पड़े थे और पाकिस्तान की सीमा में उन्हें कैद कर लिया गया था। इसके बाद सरकार उन्हें जल्द वापस ले आई और अब उन्हें वीर चक्र से नवाजा गया है।
BREAKING: Wing Commander Abhinandan Varthaman to be conferred with Vir Chakra on Independence Day for shooting down Pakistani F-16 from a MiG-21 Bison. The Pakistani pilot was later lynched to death by Pak locals who thought he's an Indian pilot. #IndependenceDay pic.twitter.com/RBFNmcgdO4— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) August 14, 2019
Post A Comment:
0 comments: