नई दिल्ली: संसद ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म करने के संकल्प को मंजूरी दी।। राज्यसभा के बाद अब लोकसभा से भी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर मंजूरी मिल गई है। मंगलवार को लोकसभा ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को पास कर दिया। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर लोकसभा में वोटिंग के दौरान पक्ष में जहां 370 वोट पड़े वहीं, विपक्ष में 70 वोट पड़े। हालांकि, इस दौरान समाजवादी पार्टी ने वोटिंग से खुद को अलग रखा और वॉक आउट किया।
बता दें कि सोमवार को राज्यसभा ने इस बिल को पास कर दिया था। बिल के पास होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने हिंदी, उर्दू और पंजाबी भाषा में कई ट्वीट किये है और गृह मंत्री अमित शाह की उन्होंने जमकर तारीफ़ की है। ट्वीट्स
Post A Comment:
0 comments: