नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविदं केजरीवाल ने एक बड़ी चाल चली है और आज उन्होंने एक बड़ा एलान करते हुए दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली फ्री कर दी है। 200 से 400 यूनिट के बीच के बिल पर 50% माफ़ कर दिया गया है। दिल्ली सरकार ने एक तरह से चुनावों के पहले लाखों गरीबों को रिझाने का प्रयास किया है। दिल्ली के का लाख परिवार ऐसे हैं जो 400 यूनिट से कम बिजली का प्रयोग करते हैं।
अगर हरियाणा में 200 यूनिट तक बिजली माफ कर दे तो 40 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली मिल जाएगी टोटल 60 लाख परिवार है हरियाणा में करीब 70% परिवारों को फ्री बिजली मिलेगी। और दिल्ली में बिजली फ्री के साथ 24 घण्टे है हरियाणा में गाव में 4 घण्टे आती है। @mlkhattar साहब दिखाओ थोड़ी हिम्मत https://t.co/On9bFS1nD3— Office of Jaihind (@NaveenJaihind) August 1, 2019
पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ये ट्वीट किया है।
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 1, 2019अंधेर नगरी चौपट राजाटका सेर भाजी टका सेर खाजा5 साल काम किया होता तो आज "मुफ्त मुफ्त मुफ्त" स्कीम नहीं करना पड़ताबिजली कंपनियों को सब्सिडी -शीला दीक्षित - 300 करोड़
केजरीवाल - 2500 करोड़
केजरीवाल कहते थे शीला को बिजली कम्पनी 10% कमीशन देती हैं
अब खुद कितना कमीशन ???
Post A Comment:
0 comments: