नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर कर्नाटक के एक विधायक फिर सुर्ख़ियों में छा गए हैं। हाल में वहाँ कुमारस्वामी की सरकार गिरी थी और भाजपा ने सरकार बनाई थी। भाजपा पर विधायकों के खरीद फरोख्त का आरोप लगा था। कर्नाटक में कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी को सरकार बनवाने में मददगार बने 14 विधायकों में से एक एमबीटी नागराज ने अब बेहद ही महंगी कार खरीदी है। एमटीबी नागराज ने रोल्स रॉयस फैंटम VIII नामक 11 करोड़ कीमत की कार खरीदी है। टैक्स भरने के बाद इस लग्जरी कार की कीमत और बढ़ेगी।
Karnataka's disqualified Congress MLA MTB Nagaraj has purchased a swanky car Rolls Royce Phantom costing 31cr plus 1cr he donated for flood relief funds, out of 100 crore that he received from Amit Shah for betraying his party.100 - 32= 68cr left.@INCIndia pic.twitter.com/4gApDY6YKL
— An Indian (@Congress_Army) August 14, 2019
बता दें कि कांग्रेस के 17 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई थी और कुमारास्वामी को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। कुमारास्वामी के इस्तीफे के बाद बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने प्रदेश में अपनी सरकार बनाई थी। तब बीजेपी पर यह इल्जाम लगा था कि 17 बागी विधायकों से पैसे के दम पर इस्तीफा दिलाया गया है। इन्हीं विधायकों में एमटीवी नागराज भी शामिल थे। हालांकि 17 में से 14 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किए जा चुके हैं।
Post A Comment:
0 comments: