नई दिल्ली: मैडम टुकड़े गैंग के साथी को लोकसभा का चुनाव जितवा उसे संसद भेजना चाहतीं थीं और उसके लिए प्रचार करने गईं थीं लेकिन वो चुनाव जीत नहीं पाया जिसके बाद जायज है कि मैडम अपने दोस्त की हार का जिम्मेदार मोदी सरकार को ठहराएं और हाल में मैडम के दिल का दर्द बाहर निकल गया और उन्होंने कहा कि जो लोग सरकार की कमी उजागर करते हैं उन्हें देशद्रोही कहा जाता है। इन मैडम जी का नाम शबाना आजमी है जिनके पतिदेव भी?
आपको बता दें कि फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने जिस तरह से केंद्र सरकार की आलोचना की थी उसके बाद उन्हें भाजपा समर्थकों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। शबाना आजमी ने कहा था कि जो लोग सरकार की कमी उजागर करते हैं उन्हें देशद्रोही कहा जाता है। शबाना आजमी के इस बयान के बाद उनकी आलोचना हो रही है लेकिन टुकड़े गैंग के लोग अब भी उनके साथ खड़े हैं। उनका सपोर्ट कर रहे हैं। मैडम ने आज एक और ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा कि
इस ट्वीट पर भी लोग मैडम को घेरने लगे, मीरा सिंह ने लिखा है कि अब आप राउल की तरह बाप-दादा पर उतर आईं?ये रहते हैं भारत में— Arvind Mishra🇮🇳🇮🇳💯%FB (@ArvindMishraIND) July 9, 2019
पर समर्थन करते हैं रोहिंग्याओं का !!
समर्थन करते हैं भारत के टुकडे टुकडे का नारा लगाने वालों का!!
समर्थन करते हैं नक्सलवादियों का!!
समर्थन करते हैं अलगाववादियों का !!
समर्थन करते हैं आतंकवादियों का !!
और फिर कहते हैं हमें देशद्रोही कहा जाता है??
अपनी बात करो मैडम! 1993, 26/11,सिखों के नरसंहार या गुलशन कुमार की हत्या के बाद तुमको माहौल डरावना नहीं लगा था? अगर हाँ तो अपनी एक ट्वीट या स्पीच अभी शेयर करो! अगर नहीँ तो तुम गद्दार हो, आर्टिस्ट का नक़ाब ओढ़े हुए एक जिहादी हो.
अब आप राउल की तरह बाप-दादा पर उतर आईं?— Meera Singh (@meeraremi11) July 9, 2019
अपनी बात करो मैडम! 1993, 26/11,सिखों के नरसंहार या गुलशन कुमार की हत्या के बाद तुमको माहौल डरावना नहीं लगा था? अगर हाँ तो अपनी एक ट्वीट या स्पीच अभी शेयर करो! अगर नहीँ तो तुम गद्दार हो, आर्टिस्ट का नक़ाब ओढ़े हुए एक जिहादी हो.
Post A Comment:
0 comments: