फरीदाबाद: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्षद बीर सिंह नैन के नेतृत्व में वार्ड नंबर -5 में नुक्कड़ सभा का दौर जारी रहा। जिसके अन्तर्गत भाजापा सरकार की योजनाओं और रीति नीति के बारे में लोगों को जानकारी दी गई तथा अबकी बार फिर मनोहर सरकार के मिशन के तहत मौजूदा प्रदेश मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को फिर से एक बार मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ओर भाजपा सरकार के नेतृत्व में प्रदेश को विकास की गति में और अधिक आगे ले जाने के लिए भी सभी को जोरो शोरो से तैयार रहने की बात कही गई। ज्यादा से ज्यादा लोगो को भाजपा सरकार में सदस्यता दिलाने के लिए भी प्रेरित किया गया
लोकसभा चुनाव में नवनिर्वाचित सांसद श्री कृष्ण पाल गुर्जर को भारी मतो से विजयी बनाने के लिए भी लोगो का तहे दिल से धन्यवाद किया गया। जनसंपर्क के दौरान चैयरमैन बाबूलाल, आशाराम, प्रेम सिंह नैन ( प्रधान व्यपार मंडल ), ठाकुर वेद भाटी, रमेश चंद अग्रवाल, सुरेश गर्ग, हरी लाल गर्ग, बबलू बर्तन वाले, अशोक अग्रवाल, ठाकुर विजय पाल, सोनू अग्रवाल, दर्शन गोयल, बॉबी व सुभाष का भी साथ प्राप्त हुआ। लोगो का कहना था कि अगर श्री बीर सिंह नैन जी को भाजपा का टिकट मिला तो जनता बीर सिंह नैन जी के प्रति अपना पूरा समर्थन जताएगी।
Post A Comment:
0 comments: