Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हमारी सेनाओं की बहादुरी का लौहा मानता है पूरा विश्व- मनोहर लाल

Manohar Lal taking salute from an police march past
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 26 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर आज पंचकूला में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व, पुलिस की टुकड़ी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री ने शहीदों की कुर्बानी को नमन किया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृभूमि की सुरक्षा के लिये प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता और देश की जनता शहीदों की कुर्बानी को हमेशा याद रखेगी। उन्होंने कहा कि कारगिल में देश के 527 बहादुर सैनिकों ने कुर्बानी दी थी। 

उन्होंने कहा कि देश की सेनाएं दुश्मन की किसी भी चुनौती का सामना करने में पूरी तरह सक्षम हैं और हमारी सेनाओं की बहादुरी का लौहा पूरा विश्व मानता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन मैं शहीदों के परिजनों को भी नमन करता हूँ। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों से भी बातचीत की और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: