फरीदाबाद: बल्लबगढ़ में फ्री का माल खाने वाले पुलिसवालों पर बड़ी कार्यवाही की गई है और सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि चावला कालोनी चौकी के कुछ पुलिसवाले लाइन हाजिर कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि नाहर सिंह मार्केट के पास जनता फ़ूड एक्सप्रेस के मालिक रवि यादव के स्टाफ और चावला कालोनी पुलिस चौकी के श्रीराम का एक आडियो आज सुबह से सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा था। सोशल मीडिया पर लोग तरह, तरह के सवाल उठा रहे थे।
आडियो में ढाबे के स्टाफ से कहा जा रहा था कि माल है क्या, चौकी में कड़ाही पनीर भेज तो और बिल मत माँगना वरना ठीक नहीं होगा। आडियो वाइरल होने के बाद ढाबे के मालिक का भी बयान आया था और रवि यादव ने कहा था कि ऐसा एक दिन नहीं हर रोज होता है। उनके ढाबे से मुफ्त में भोजन मंगवाया जाता है जिससे वो बहुत दुखी हैं। अब सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि कुछ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
इस आडियो से फरीदाबाद पुलिस पर लोग सवाल उठा रहे थे, कुछ पुलिसकर्मियों के कारण पूरा महकमा बदनाम हो रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारियों ने उन पुलिसवालों पर कार्यवाही की है जिन पर ढाबे में मालिक ने आरोप लगाया था।
Post A Comment:
0 comments: