Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को लगाने चाहिए पौधे- DGP Haryana

dgp-haryana-tree-plantation-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चण्डीगढ़, 30 जुलाई- हरियाणा पुलिस महानिदेशक  मनोज यादव ने आज पंचकूला के पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने चाहिए ताकि भावी पीढ़ी को स्वच्छ व शुद्ध वातावरण मिल सके। उन्होने कहा कि पौधारोपण के बाद उसे एक वृक्ष के रुप में विकसित करने के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कर्मियों से सभी शुभ दिनों में एक पौधा लगाने का भी आग्रह किया ताकि प्रदेश में ग्रीन कवर को बढ़ाया जा सके।

पुलिस लाइन में पौधारोपण अभियान शुरू करने की पहल की सराहना करते हुए डीजीपी  यादव ने इसे सफल बनाने के लिए सभी से आगे आकर भरपूर सहयोग देने का आग्रह किया। पौधारोपण अभियान में भाग लेने वाले पुलिस कर्मियों द्वारा लगभग 800 पौधे लगाए गए।
  इस अवसर पर एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर,  नवदीप सिंह विर्क, एडीजीपी सीआईडी  अनिल राव, पुलिस आयुक्त पंचकूला  सौरभ सिंह, एसपी टेलीकॉम  पंकज नैन और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: