Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

रोहतक CIA-1 की टीम को लूटने का प्रयास करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

cia-1-Rohtak-Report
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

अनूप कुमार सैनी: रोहतक, 14  जुलाई। रोहतक सीआईए-1 की टीम ने गस्त के दौरान तीन बदमाशों राहुल उर्फ फुई पुत्र दीपक निवासी पाड़ा मौहल्ला रोहतक, हिमांशु उर्फ टोपी पुत्र राजबीर निवासी कच्चा चमारियां रोड़ फतेहपुरी कालोनी रोहतक व सोमबीर पुत्र जरनैल सिंह निवासी फतेहपुरी कालोनी रोहतक को हथियारों सहित काबू करने में सफलता प्राप्त की है। 
     अपराध शाखा प्रथम प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राहगीरों को लूटने के इरादे से आसन मुंगान रोड़ पर खड़े थे। गस्त में मौजूद सीआईए-1 की टीम का सामने आरोपियों से हुआ, जिन्होंने सीआईए-1 टीम को लूटने का प्रयास किया। 

       सीआईए-1 की टीम ने आरोपियों के पास से एक चोरीशुदा मोटरसाईकिल, एक देसी पिस्तोल, एक खिलौना पिस्तोल व एक सुआ बरामद हुआ है। पूछताछ पर आरोपियों से अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। यह गिरोह पिछले करीब एक महीने से रोहतक शहर व साथ लगते एरिया में सक्रिय रहा है।
     उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरोह के सदस्यों ने गृह भेदन की एक, मोटरसाईकिल चोरी की एक व स्नैचिंग की 4 वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में बन्द जेल कराया गया है। आरोपियों को जल्द ही अदालत के आदेश पर अन्य मामलों में शामिल जांच किया जाएगा। गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। 

प्रशांत कुमार ने बताया कि अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए सीआईए-1 की टीम स.उप.नि. विनोद दलाल के नेतृत्व में गांव आसन से मुंगान की तरफ गस्त में जा रही थी। रास्ते में एक मोटरसाईकिल स्पलैँडर सड़क के बीच में पड़ी थी। गाड़ी रूकते ही हथियारों से लैस तीन युवकों ने पुलिस टीम को लूटने का प्रयास किया।

     अपराध शाखा प्रथम प्रभारी निरीक्षक के अनुसार पुलिस टीम ने युवकों के पास से एक देसी पिस्तोल, एक खिलौना पिस्तोल व एक सुआ बरामद हुआ है। युवकों के खिलाफ थाना आईएमटी में अभियोग संख्या 169/19 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। 
स.उप.नि. विनोद दलाल के नेतृत्व में आरोपियों से गहनता से पुछताछ की गई। दौराने जांच सामने आया कि हिमांशु उर्फ टोपी का पुराना अपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी थाना शहर रोहतक में दर्ज चोरी व गृहभेदन के चार मामलों में पहले गिरफ्तार हो चुका है। हिमांशु ने अपने साथी सोमबीर, राहुल, विशाल व अमन के साथ मिलकर पिछले एक महीने में 6 वारदातो को अंजाम दिया है। इसके अलावा भी आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है, जिसके बारे में जांच की जा रही है। 
       उन्होंने बताया कि आरोपी से निम्न वारदातों बारे खुलासा हुआ है। जिनमें 4/5 जुलाई की रात को हिमांशु उर्फ टोपी, सोमबीर व पवन निवासी खोखरा कोट ने मिलकर काठमंडी पुल के नीचे शांत नगर से एक मकान के अन्दर घुसकर 5 मोबाईल फोन व नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस संदर्भ में थाना शिवाजी कालोनी में अभियोग संख्या 431/19 अंकित है। 
       वहीं 8 जुलाई को दोपहर के समय हिमांशु, विशाल व राहुल उर्फ फुई ने चोरीशुदा मोटरसाईकिल पर सवार होकर हिसार रोड़ स्थित बांगड़ सिनेमा के पास पुल के ऊपर स्कूटी पर सवार महिला से पर्स छीना था, जिसमें मोबाईल फोन, नगदी, कागजात आदि थे। जिस संदर्भ में थाना शहर रोहतक में अभियोग संख्या 457/19 अंकित है। 
      अपराध शाखा प्रथम प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 04/05 जुलाई की रात को हिमांशु, विशाल, सोमबीर व अमन ने मिलकर अमन के ऑटो में सवार होकर रात के समय जीन्द बाईपास चौक से हरियाणा रोड़वेज के कर्मचारी को लाखनमाजरा के लिए बैठा लिया। रास्ते में ड्रैन नम्बर-8 पर ऑटो को सिंहपुरा गांव की तरफ मोड़ लिया तथा मारपीट करके रोड़वेज कर्मचारी से 2500 रुपए, मोबाईल फोन आदि छीने लिए थे। जिस संदर्भ में थाना सदर रोहतक में अभियोग संख्या 266/19 अंकित है। 

      इसी तरह 02/03 जुलाई की रात को हिमांशु, विशाल, सोमबीर, राहुल व अमन ने चमारियां गांव के खेतों से मोटरसाईकिल स्पलैण्डर एचआर-12यू-2651 चोरी की थी। इस संदर्भ में भी थाना सदर रोहतक में अभियोग संख्या 260/19 अंकित है। गत 5 जुलाई को हिमांशु, विशाल व राहुल ने मानसरोवर पार्क के पास से एक युवती का पर्स छीना था, जिसमें मोबाईल फोन, नगदी व अन्य सामान था। जिस संदर्भ में थाना सिविल लाईन में अभियोग संख्या 214/19 अंकित है। 
      प्रशांत कुमार ने बताया कि गत 8 जुलाई को शाम के समय हिमांशु, सोमबीर व विशाल ने मोटरसाईकिल पर सवार होकर मॉडल टाऊन एरिया में पुलिस चौकी के पास से एक महिला का पर्स छीना था, जिसमें 7,000 रुपए व कागजात थे। जिस संदर्भ में थाना सिविल लाईन में अभियोग संख्या 216/19 अंकित है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: