फरीदाबाद- 4 जुलाई, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल आदरणीय मोदी जी के समग्र स्वच्छता अभियान और जल संरक्षण के मूल मंत्र का अनुसरण करते हुए फरीदाबाद के सेक्टर 7-10 के चौक से जन कल्याण मंदिर तक सड़क किनारे ग्रास पेवर टाइल्स लगाने के कार्य को मंज़ूरी दिलाई, इसका मकसद ये है कि शहर का सौंदर्यीकरण तो हो ही साथ में फरीदाबाद में भूजल स्तर जो तेजी से गिरा है उसमें भी सुधार हो ग्रास पेवर टाइल्स लगाने से वर्षा जल वहीं पर ज़मीन के नीचे चला जाता है और भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने में मददगार साबित होता है। इस निर्माण कार्य का शुभारंभ बीजेपी के युवा नेता अमन गोयल ने किया..
.इस मौके पर बड़ी संंख्या में बीजेपी कार्यकर्ता रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी, स्थानीय लोगों के साथ महिलाएं भी सम्मिलित हुईं। सभी ने एक स्वर से मंत्री श्री विपुल गोयल जी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने पूर्व के जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल की याद दिलाते हुए सभी को अपनी दास्तान सुनाई और वर्तमान में विकास की जो गति है उसकी सराहना की।
उद्घाटन के अवसर पर अमन गोयल ने बड़ों का आदर करते हुए उद्घाटन का नारियल सम्मानित जनों से फुड़वा कर अपनी परंपरा का निर्वहन किया...वहीं बुजुर्गों ने भी अमन गोयल की विनम्रता का मान रखते हुए पुत्रवत स्नेह के साथ माला पहना कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में सर्वश्री जीतेन्द्र चौधरी युवामोर्चा अध्यक्ष, विजेंद्र नेहरा जी (सागरपुर), एसडी शर्मा जी, वासुदेवा अरोड़ा जी, भल्ला जी, अजय पाल जी, सुनील आनद सीही मंडल महामंत्री, प्रकाशवीर नागर एडवोकेट, एनके गर्ग एडवोकेट, राजेश गुप्ता महामंत्री सीही मंडल, वाईके उप्पल जी, राजा चहल जी, जगदीश जी, नीतीश जी, जगदीश वर्मा सेक्टर 10 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, विनोद मग्गो जी, संजय पटेरिया जी, संजय सिंह तेजा जी, रमेश चौधरी जी, बीएस रावत जी, बावा जी, टी.सी. कनौजिया जी, अजीत कनौजिया जी, अजीत चावला जी, रमेश जी, नंदा जी, सुरेंद्र अरोड़ा जी, सोहन लाल जी। तेज सिंह सैनी आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट सेक्टर 10 ए- ब्लॉक जे, एनके गर्ग एडवोकेट, संजय गुप्ता जी प्रधान आरडब्लूए हॉस्पिटल ब्लॉक, गुरमीत सिंह पुरी जी, आरडब्ल्यूए- 7ए, सुधीर यादव जी, हुकम सिंह चौहान जी, महेंद्र शर्मा जी हाउसिंग बोर्ड, सीमा भारद्वाज जी, तिलकराज गोरा जी, रेखा राजपूत जी, अर्चना चित्रा जी, लाजवंती जी, देवेंद्र (लटकन) जी सीही गांव, सुनील जी सीही गांव ने कार्यक्रम में शिरकत की।
Post A Comment:
0 comments: