नई दिल्ली: एक समय था जब दुनिया के किसी शहर या गांव में आपस में लोग मिलजुल कर रहते थे। समय बदल गया अब अधिकतर देखा जाता है कि लोगों की अपने पड़ोसियों से नहीं बनती। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वाइरल हो रहा है। इस वीडियो में ड्रोन से पटाखे छोड़े जा रहे हैं और नीचे लोग भागते दिख रहे हैं।
पड़ताल करने के बाद पता चला कि वीडियो भारत के बाहर का है। कोई इसे ब्राजील का बता रहा है तो कोई टेक्सास का और कहा जा रहा है कि एक व्यक्ति अपने पड़ोसियों से इस लिए परेशान था कि पड़ोसी रात भर म्यूजिक बजाते थे जिस कारण वो सो नहीं पाता था। गुस्से में आकर उसने पड़ोसियों पर ड्रोन से हमला कर दिया। देखें वीडियो
Annoyed by loud music, man uses drone to hit neighbors with fireworks pic.twitter.com/Mccw3YVeQe— Trap Queen Jigglypuff ❁ (@CarlForrest) July 15, 2019
kya kuch bhi afwaah faila rhaa hai be kon kiyaye adhyayan
ReplyDelete