Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की श्रद्धांजलि सभा में लोगों का जुटा हजूम

Vikas-Chaudhary-Tribute-meeting
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 07 जुलाई। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की श्रद्धांजलि सभा में आज लोगों का हजूम उमड़ पड़ा। जहां हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए कांग्रेसजनों ने उन्हें अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किए वहीं फरीदाबाद-पलवल से आए विभिन्न पार्टियों के नेताओं, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों, पत्रकार संगठनों, अनेकों उद्योगपतियों सहित हजारों की तादाद में लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में उपस्थित लोगों ने विकास चौधरी हत्याकांड में शामिल हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर, पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना, विधायक ललित नागर, पूर्वमंत्री ए.सी. चौधरी, पूर्व विधायक एवं महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शारदा राठौर, पूर्व विधायक आनंद कौशिक एवं चंद्र भाटिया, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं जिला फरीदाबाद के प्रभारी मोहम्मद बिलाल, प्रदेश महासचिव प्रदीप जैलदार, देवेंद्र बबली टोहाना, योगेश शर्मा, फरीदाबाद के मेयर सुमन बाला, पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा, पूर्व मेयर अनीता गोस्वामी, फार्मेसी हरियाणा के चेयरमैन धनेश अदलक्खा, उद्योगपति राजीव चावला, जे.पी. मल्होत्रा, एचएस मलिक, किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राकेश भड़ाना, संगठित कामगार कांग्रेस हरियाणा के चेयरमैन ज्ञानचंद आहुजा, परमजीत सिंह गुलाटी, प्रदीप सेठी, नीरज गुप्ता, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, वासुदेव अरोड़ा, नरेश गोदारा, विकास वर्मा नंबरदार, राजीव लाम्बा, डा. धर्मदेव आर्य, अनीशपाल, राजेश आर्य, कांग्रेस की महिला प्रदेश प्रवक्ता सीमा जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगगा, मधु सिंह, खुशबू खान, मालवती पांचाल, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, लखन सिंगला, बलजीत कौशिक, सुभाष चौधरी, शमशेर सिंह तेवतिया, राजबीर सिंह, धर्मबीर भड़ाना, सुभाष कौशिक, मनोज अग्रवाल, पंकज खरबंदा, राजेश ठाकुर, बाली जी, राजेश भाटिया, राजन ओझा आदि मुख्य रुप से मौजूद थे। 

सभा में उपस्थित लोगों के बीच दिवंगत विकास चौधरी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अवतार भड़ाना के सब्र का बांध टूट पड़ा और उन्होंने कहा कि  विकास चौधरी की हत्या हुए 11 दिन बीत गए है, लेकिन पुलिस अभी तक गोली चलाने वालों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को गैर जिम्मेदार व्यक्ति करार देते हुए कहा कि प्रदेश के सबसे बड़ी गद्दी पर बैठे व्यक्ति को, जिसके हाथ में प्रदेश की कानून व्यवस्था की डोर की चॉबी हो, ऐसे व्यक्ति को किसी हत्याकांड में मृतक व्यक्ति के बारे में कभी अशोभनीय बात नहीं कहना चाहिए इसलिए सर्व समाज उनके इस बयान की निंदा करता है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेसी नेता विकास चौधरी की हत्या के बाद उनकी शोक सभा में हर धर्म व सर्व समाज के हजारों लोगों की उपस्थिति इस बात की गवाह है कि विकास चौधरी ने समाजसेवा के कार्याे में बढचढकर भाग लेकर लोगों के दिलों में एक विशेष जगह बनाई थी और समय-समय पर एक विपक्षी नेता होने के नाते उन्होंने सरकार की नाकामियों को उठाया था। इस हत्याकांड की जितनी निंदा की जाए कम है।

 वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कहा कि ऐसी सरकार से न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है, जिसमें मृतक के दाह संस्कार के लिए शव लेने के लिए उन्हें अस्पताल में धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा हो।उन्होंने कहा कि आज हरियाणा अपराधियों की नगरी बन गया है, अपराधी आए दिन कहीं न कहीं कोई न कोई हत्याकांड को अंजाम दे रहे है और पुलिस और सरकार मामले की लीपापोती में लगे है। उन्होंने कहा कि विकास चौधरी ने सही मायने में न केवल फरीदाबाद बल्कि हरियाणा स्तर पर सरकार की ज्यादतियों के खिलाफ अपनी आवाजद बुलंद की थी और वह फरीदाबाद में जन-जन की आवाज बन गए थे। उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी शोक संतप्त चौधरी परिवार के साथ है। सभा का संचालन विश्व विख्यात कवि दिनेश रघुंवशी ने करते हुए विकास चौधरी को सही मायने में जननेता बताते हुए अपने जीवन के अनुभव भी सांझा किए। वहीं स्व. विकास चौधरी के पिता आर.सी. चौधरी व भाई गौरव चौधरी ने नम आंखों से हाथ जोडक़र सभी आभार व्यक्त किया। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: