Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

विकास के हत्यारे जल्द नहीं हुए गिरफ्तार तो किया जाएगा डीजीपी का घेराव : भंडारी

Vikas-Chaudhary-Murder-Case
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष तरुण भंडारी शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी के निधन पर सेक्टर-9 स्थित कार्यालय पर जाकर शोक जताने पहुंचे। इस दौरान भंडारी ने चौधरी परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह दुख की घड़ी है और इस समय में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल मुख्य रुप से मौजूद थे। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, सरेआम हत्याएं, डकैती, लूटपाट जैसी बड़ी घटनाओं को बेखौफ अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते है और पुलिस केवल कागजी कार्यवाही में मशगूल रहती है। 

उन्होंने कहा कि बड़े ही शर्म की बात है कि विकास चौधरी की हत्या के आठ दिन बीत जाने के बावजूद भी इस हत्याकांड के हत्यारे खुलेआम घूम रहे है, उन्हें कानून का कोई डर नहीं है और पुलिस केवल कागजों की बाजीगरी में लगी है। उन्होंने कहा कि यह हत्याकांड खट्टर सरकार की नाकामी को दर्शाता है और इससे साबित होता है कि आज प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है और सरकार अपराधियों पर अकुंश लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। भंडारी ने कहा कि अगर जल्द ही विकास चौधरी के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाया तो वह चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के साथ-साथ डीजीपी का घेराव करने जैसा कदम उठाने को मजबूर होंगे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: