नई दिल्ली: अगर सरकार चाहे तो किसी भी प्रदेश में अपराध ज्यादा समय तक फल-फूल नहीं सकता और अपराधी ज्यादा समय तक खुली हवा में सांस नहीं ले सकते। उत्तर प्रदेश में कुछ ऐसा ही हो रहा है। सरकार ने पुलिस के हाँथ खोल रखे हैं और हर रोज कहीं न कहीं बदमाश ठोंके जा रहे हैं। यूपी पुलिस समय-समय पर तरह तरह के अभियान चला बदमाशों को दबोच रही है और कई जिलों में तो बदमाश या तो बिलों में दुबक गए हैं या जिला छोड़ कहीं और चले गए हैं या तो जेल गए और जानबूझकर जमानत नहीं करवा रहे हैं। डर है कि बाहर निकलते ही ठोंक दिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में SSP संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में "ऑपरेशन धरपकड़" चलाया गया
और इस ऑपरेशन में कुल 70 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियान अभी जारी है और SSP संतोष कुमार मिश्रा का कहना है कि इटावा को बदमाश मुक्त जल्द बनाया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: