फरीदाबाद, 27 जुलाई। फरीदाबाद में कांग्रेस पार्टी के प्रचार व भाजपा की नाकामियों को उजागर करने के उद्देश्य से हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुमित गौड़ द्वारा शुरु किए गए 6 प्रचार वाहनों ने भाजपाईयों की नींद उड़ानी शुरु कर दी है क्योंकि प्रचार के दौरान सुमित गौड़ ने पम्प प्लेट के माध्यम से सरकार की पोल खोलनी शुरु कर दी, जिसमें शहर में व्याप्त गंदगी, बिजली, पानी की कमी को उजागर किया जा रहा है। इन समस्याओं को दूर करवाने के बजाए प्रशासन इन वाहनों को रुकवाने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में बीती रात सुमित गौड़ को एसडीएम स्टाफ व एक थाने के एसएचओ ने फोन करके स्पष्ट कह दिया कि या तो वह एक दो दिन में कांग्रेस के इन प्रचार वाहनों को बंद कर दें, अन्यथा वह कोई कानूनी अड़चन लगाकर इन्हें रुकवा देंगे। इस घटना को लेकर कांग्रेसियों में जबरदस्त रोष है। प्रदेश कांग्रेस सचिव सुमित गौड़ ने इसे सरकार की तानाशाहीपूर्ण कार्यवाही करार देते हुए कहा कि सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद कांग्रेस के प्रचार वाहनों को प्रशासन द्वारा रोकने की धमकियां देना यह साबित कर दिया कि भाजपा कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से घबराने लगी है। गौड़ ने कहा कि प्रशासन किस आधार पर उनके प्रचार वाहनों को रोकना चाहता है इसलिए लिखित में जानकारी दें, उससे पहले वह इन वाहनों को कतई नहीं रोकेंगे।
उन्होंने कहा कि वह नेता नहीं बल्कि जनसेवक के रुप में जनता की सेवा कर रहे है और लोगों के हकों की आवाज को ऐसे ही उठाते रहेंगे, फिर चाहे प्रशासन या सरकार उन्हें किसी प्रकार की भी धमकी देती रहे, उन्हें कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी विंडबना है कि सभी कायदे कानून पूरे करने के बावजूद प्रशासन सरकार के आगे पंगु बना हुआ है। सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सुमित गौड़ ने कहा कि ‘सरकार मस्त-जनता त्रस्त’ को उजागर करने के उद्देश्य उन्होंने पिछले दिनों 6 प्रचार वाहनों को चलाने के लिए एसडीएम से मंजूरी ली थी। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने इस बाबत सैंट्रल थाना, खेड़ीपुल, सेक्टर-7 व बल्लभगढ़ सहित ओल्ड फरीदाबाद एसएचओ से परमिशन ली थी, उसके बावजूद बीती उनके प्रचार वाहनों पर पाबंदी लगाने की धमकी दी गई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है और सच बोलने वाले व्यक्ति की आवाज को दबाया जा रहा है।
सुमित गौड़ ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपाईयों को अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है इसलिए वह अभी से ही कांग्रेसियों पर शिकंजा कसने का काम कर रहे है, कहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से ईडी द्वारा पूछताछ की जा रही है तो कहीं आयकर के छापे लगाकर उनका मनोबल कम किया जा रहा है परंतु कांग्रेस जनता की आवाज को पूरी प्रमुखता से उठाएगी और जनता भी भाजपा को आगामी चुनावों में वोट की चोट से जवाब देने का काम करेगी।
Post A Comment:
0 comments: