Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सेक्स रैकेट, जज के सामने लड़की का खुलासा, विधायक के पास भी मुझे भेजते थे

Sex-Racket-busted-in-Patna
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: बिहार के आरा जिले में कल उस समय हड़कंप मच गया जब  देह व्यापार में जबरन धकेली गई एक नाबालिग लड़की ने कोर्ट में 164 के बयान के दौरान ये खुलासा कर दिया कि उसे विधायक के पास भी भेजा जाता था। गनीमत ये रही कि बयान के दौरान लड़की ने किसी विधायक का नाम नहीं लिया। हाल में भोजपुर पुलिस ने पटना में एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया था। जहाँ से दो नाबालिग नाबालिग लड़कियों को भी पकड़ा गया था। इन नाबालिग लड़कियों को कल कोर्ट में पेश किया गया था। विधायक की बात आने पर भोजपुर पुलिस का बयान आया जिसमे कहा गया कि किशोरी ने किसी विधायक का नाम नहीं लिया है। सिर्फ एक विधायक के पास भेजे जाने की बात कही है।  

स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ भोजपुर पुलिस के हत्थे चढ़ी संदेश थाना क्षेत्र के मनियक्ष गांव निवासी संजय राम की पत्नी अनिता देवी ने पुलिस के समक्ष बताया कि वह पटना में संजय पासवान उर्फ पंडित उर्फ जीजा के कहने पर लड़कियों को गलत काम के लिए भेजता था।  साथ ही उससे भी देह व्यापार का धंधा करवाया जाता था। 

इस सेक्स रैकेट के धंधे में लिप्त सभी लड़कियों को पटना में रामलखन पथ स्थित भोजपुर  कॉलोनी में रखा जाता था।  वहीं से संजय पासवान के कहने पर लड़कियों को सफेदपोशों के पास भेजा जाता था।  अनिता देवी ने बताया कि एक माह के भीतर बच्ची को आरा के एक इंजीनियर के पास और विधायक के फ्लैट पर संजय के कहने पर भेजी थी।  इसके बाद पुलिस द्वारा विधायक की संलिप्तता की जांच की जा रही है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: