फरीदाबाद: बीमा कंपनी द्वारा बंद की गई बीमा पॉलीसी को पुनः चालू कराने एवं पोलिसी में भरी गई रकम वापिस दिलाने व मुनाफा देने का झांसा देकर लोगो को ठगने वाले गिरोह का साईबर अपराध शाखा ने भंडाभोड करते होते गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफतार किया है। आरोपियों से 19 लाख 2 हजार रूपये नकद बरामद किये हैं।
आपको बताते चले कि बीमा कंपनी द्वारा बंद की गई पोलिसी की रकम व उस पर मुनाफा दिलवाने के बहाने जालसाजो ने एक बुजुर्ग वयक्ति से 29 लाख रूपये की ठगी कर ली। जालसाजो ने पीडित को अलग अलग समय पर अलग अलग मोबाईल फोनो से काल करके झांसे दिए और अपने फर्जी बैक अकांउटो मे पैसे डलवा लिए और पीडित उनकी बातो मे आकर फंसता चला गया।
पॉलीसी की रकम व मुनाफा पाने के चक्कर मे तकरीबन 29 लाख रूपये गंवाने के बाद पीडित को अपने साथ हुई धोखाधडी के बारे एहसास हुआ, जिसके उपरान्त पीडित ने साईबर अपराध शाखा मे अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिस पर अभियोग संख्या 361 दिनांक 14.06.2019 धारा 419, 420 भा.द.स. थाना सुरजकुण्ड, फरीदाबाद अंकित किया गया था।
पुलिस आयुक्त संजय कुमार, भा.पु.से ने इसे संज्ञान लेते हुए आरोपियो को जल्द पकडने के निर्देश दिए। जिसके उपरान्त राजेश कुमार, पुलिस उपायुक्त अपराध ने अनिल यादव, ह.पु.से., सहायक पुलिस आयुक्त, अपराध की देखरेख मे निरीक्षक संदीप मोर, प्रभारी साईबर अपराध शाखा, फरीदाबाद के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी ए.एस.आई योगेश कुमार मय ए.एस.आई राजेश कुमार, ए.एस.आई बाबूराम, ए.एस.आई धमेन्द्र, ए.एस.आई जावेद खान, ए.एस.आई प्रमोद, ए.एस.आई सरजीत सिंह, ए.एस.आई नरेन्द्र कुमार, ए.एस.आई रामविलास, एच.सी वसीम अहमद, एच.सी नरेन्द्र कुमार, महिला सिपाही अंजू की एक टीम का गठन किया। जो उपरोक्त साईबर टीम ने कडी मेहनत से निम्नलिखित आरोपियान को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफतार आरोपीः-
1. जितेन्द्र उर्फ बबू पुत्र श्री यशपाल सिहं निवासी मकान 1154 गली न. 9 नजदीक विद्यासागर हाई स्कूल पर्वतीय कालोनी, फरीदाबाद।
2. राबिन मेथ्यू उर्फ आसिफ पुत्र मेथ्यू जेमस निवासी गांव अल्लेपी मान्नार चर्च टेकमेड पल्लतू थाना मान्नार जिला मान्नार, केरल। हाल किरायेदार सी. 8 फलैट न. 1106 एस.आर.एस. रेजिडैंसी सैक्टर 88, फरीदाबाद।,,,,,,,,
उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लेकर अन्य आरोपियों की तलाश की और सभी से 19 लाख रुपए व अन्य सामान बरामद किया गया।,,,,,
3. राजन गर्ग पुत्र सुनील कुमार गर्ग निवासी मकान नं. 257, गुरूद्वारा रोड, जवाहर कालोनी, फरीदाबाद।
4. दिलीप सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गांव चंगी पोस्ट गडोली, तहसील थैलीसेन, जिला पोडी उत्तराखंडं।
5. विशाल पुत्र अष्वनी निवासी गांव दरकारी, थाना जवाली, जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश हाल मकान नं. 221, मेनरोड खिचडीपुर दिल्ली।
प्रभारी अपराध शाखा साइबर सेल इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि आरोपी इसी तरह आमजन जिनकी पुरानी एल.आई.सी. या अन्य पॉलीसी जो किसी भी कारणवश बंद हो चुकी है, को पुनः चालू करवाने व उस पर मुनाफा दिलाने का झांसा देकर अपने भिन्न भिन्न खातो मे पैसा डलवाने की काफी वारदातों को अन्जाम दे चुके है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी जितेंद्र उर्फ बब्बू वे रोबिन मैथ्यू को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लेकर अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सभी आरोपियों से 19 लाख 2 हजार रूपये नकद, 12 मोबाईल हैड सैट, 4 लैपटाप, एक डेस्कटाप, रजिस्टर व डाटा बरामद कर सभी को जेल भेज गया है।
Post A Comment:
0 comments: