फरीदाबाद: शहर के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के नगला के पास रहने वाले एक 36 वर्षीय युवक पलवल के पास दुर्घटना का शिकार हो गया जिसकी कल रात्रि इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। युवक का शव उसके घर लाया गया है जहाँ उसके परिजन विलाप कर रहे हैं। भाजपा नेता संतोष यादव का कहना है कि दो तारीख को युवक दुर्घटना का शिकार हुआ था। युवक को पार्क हॉस्पिटल ले जाया गया फिर एएसआई अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने एक इंजेक्शन लगाया और युवक ने तुरंत दम तोड़ दिया। डाक्टरों ने कहा कि मृतक युवक को घर ले जाओ और अंतिम संस्कार कर दो।युवक का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।
संतोष यादव ने बताया कि मोहनश्याम जिसकी उम्र लगभग 36 वर्ष है,और ये वार्ड 9,नियर केडी स्कूल के पास रहता था,इसकी दुर्घटना पलवल के पास 2 तारीख को ट्रेक्टर ट्राली से पलवल के बमनीखेड़ा टोल टैक्स के पास हुआ और पीड़ित मोटरसायकल पर था,आज इलाज के दौरान फरीदबाद में ईएसआई नंबर 3 अस्पताल मे मौत हो गई।परिजन का कहना है को केवल पैर की हड्डी टूटी थी और डॉक्टर ने गलत इंजेकशन लगा दिया जिसकी वजह से झाग आ गया और मौत हो गई और बिना पोस्टमार्टम के बॉडी परिजन को अस्पताल वालों ने सौप दी और न ही कोई एफआईआर पलवल पुलिस ने दर्ज की।
बिना पोस्टमार्टम के और बिना एफआईआर के बॉडी पर्वतीया चौकी के पास नियर केडी स्कूल के बगल वाली गली मैं है और परिजनों ने 100 नम्बर कॉल भी की जिसमे +919717156695 नंबर से कॉल आया कि मैं 3 नंबर पुलिस चौकी से बोल रहा हूं आप पलवल पुलिस को बुलाओ हम कुछ नही कर सकते।
संतोष यादव का आरोप है कि डाक्टरों की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है। इस बारे में मामला दर्ज करवाने परिजन जब स्थानीय पुलिस के पास गए तो पुलिस ने पलवल में मामला दर्ज करवाने की बात कही। पलवल की पुलिस तीन नंबर में मामला दर्ज करवाने की बात कर रही है। युवक का शव एनआईटी में उसके आवास नगला रोड पर रखा गया है जहाँ लोग एकत्रित हो रहे हैं। संतोष यादव का कहना है कि शव सिविल अस्पताल ले जाकर उसका पोस्टमार्टम करवाएंगे। उन्होंने कहा कि कल तक युवक हंस बोल रहा था अचानक इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी तबियत खराब हुई और तुरंत उसने दम तोड़ दिया। संतोष यादव का कहना है कि जिसकी भी लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है उसे सजा दिलवाकर रहेंगे
संतोष यादव ने बताया कि मोहनश्याम जिसकी उम्र लगभग 36 वर्ष है,और ये वार्ड 9,नियर केडी स्कूल के पास रहता था,इसकी दुर्घटना पलवल के पास 2 तारीख को ट्रेक्टर ट्राली से पलवल के बमनीखेड़ा टोल टैक्स के पास हुआ और पीड़ित मोटरसायकल पर था,आज इलाज के दौरान फरीदबाद में ईएसआई नंबर 3 अस्पताल मे मौत हो गई।परिजन का कहना है को केवल पैर की हड्डी टूटी थी और डॉक्टर ने गलत इंजेकशन लगा दिया जिसकी वजह से झाग आ गया और मौत हो गई और बिना पोस्टमार्टम के बॉडी परिजन को अस्पताल वालों ने सौप दी और न ही कोई एफआईआर पलवल पुलिस ने दर्ज की।
बिना पोस्टमार्टम के और बिना एफआईआर के बॉडी पर्वतीया चौकी के पास नियर केडी स्कूल के बगल वाली गली मैं है और परिजनों ने 100 नम्बर कॉल भी की जिसमे +919717156695 नंबर से कॉल आया कि मैं 3 नंबर पुलिस चौकी से बोल रहा हूं आप पलवल पुलिस को बुलाओ हम कुछ नही कर सकते।
संतोष यादव का आरोप है कि डाक्टरों की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है। इस बारे में मामला दर्ज करवाने परिजन जब स्थानीय पुलिस के पास गए तो पुलिस ने पलवल में मामला दर्ज करवाने की बात कही। पलवल की पुलिस तीन नंबर में मामला दर्ज करवाने की बात कर रही है। युवक का शव एनआईटी में उसके आवास नगला रोड पर रखा गया है जहाँ लोग एकत्रित हो रहे हैं। संतोष यादव का कहना है कि शव सिविल अस्पताल ले जाकर उसका पोस्टमार्टम करवाएंगे। उन्होंने कहा कि कल तक युवक हंस बोल रहा था अचानक इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी तबियत खराब हुई और तुरंत उसने दम तोड़ दिया। संतोष यादव का कहना है कि जिसकी भी लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है उसे सजा दिलवाकर रहेंगे
Post A Comment:
0 comments: