नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के पहले सपा नेता आजम खान ने जिस डीएम से जूते साफ़ करवाने की बात की थी उसी डीएम ने अब आजम खान को भूमाफिया घोषित कर दिया। शायद आजम खान का वो बयान उन पर भारी बड़ा और एक हफ्ते में ही उन पर आधा दर्जन से ज्यादा मुक़दमे दर्ज हो गए और सरकारी कागजों में उन्हें भू-माफिया घोषित कर दिया गया।
रामपुर में अप्रैल में एक जनसभा में आजम खान ने कहा था 'सब डटे रहो... ये कलेक्टर पलेक्टर से मत डरो. ये तनख्वहियां है, हम तनख्वहियों से नहीं डरते. कैसे-कैसे बड़े-बड़े अफसर रुमाल निकालकर मायावती जी के जूते साफ करते हैं. हमारा उन्हीं से गठबंधन है और उन्हीं के जूते साफ कराऊंगा.' वहीं, लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद अखिलेश और मायावती अलग हो चुके हैं, लेकिन आजम की परेशानी कम होती नहीं दिख रही है।
Post A Comment:
0 comments: