फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के जाने माने समाजसेवी भाई राजू धारीवाल कल अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। सदस्यता अभियान को गति देने के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत बल्लभगढ़ आए हुए थे ।उन्होंने धारीवाल जी को पार्टी में सम्मिलित करते हुए कहा कि आज सभी लोगों की आस्था मोदी जी मे है और राजू धारीवाल जैसे युवा ही भारतीय जनता पार्टी का भविष्य हैं ।
इस अवसर पर राजू धारीवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की काम करने की शैली और देश के प्रति उनकी निष्ठा उन्हें बहुत जी ज्यादा आकर्षित करती है , और इसलिए अब वो भी मोदी जी के साथ उनके लिए काम करेंगे , और भाजपा को हर व्यक्ति तक पहुचाने का काम करेंगे। फरीदाबाद के सांसद श्री कृषणपाल जी एवम विधायक मूलचंद शर्मा जी का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन दोनों ने जिस तरह से क्षेत्र का विकास किया है पूरे क्षेत्र की जनता पूरी तरह से भाजपा के रंग मे रंग गई है।
इस अवसर पर विधायक मूलचंद शर्मा ने धारीवाल को स्वागत किया । संजय शर्मा, प्रवीण कुमार ,जिले सिंह, सत्यदेव, रणधीर सिंह, सुनील कुमार,सुरेश कुमार, राजपाल सिंह, महेश सैनी, जीतू पराशर,आदि युवा इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: