नई दिल्ली: मुंबई में कहर मचाने के बाद अब मानसून उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है और मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में कई जगहों पर हल्की तो कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। भारी तपिश झेल रहे उत्तर भारत के कई इलाकों में हवा का दबाव बन रहा है।
मौसम विभाग की साइट पर जारी पूर्वानुमान के मुताबिक दो दिन बाद हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। राजस्थान में मानसून पहुँच चुका है और मंगलवार कई जगहों से बारिश की सूचना है। लगभग एक हफ्ते तक तापमान में कमी देखी जा सकेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आस पास ही रहेगा।
Post A Comment:
0 comments: