चंडीगढ़: हरियाणा के दो बड़े शहर जो इतना टैक्स देते हैं कि हरियाणा के अन्य जिलों की भी जरूरतें पूरी होती हैं। लगभग एक दशक पहले फरीदाबाद सबसे ज्यादा टैक्स देता था लेकिन फरीदाबाद इस मामले में पिछड़ गया और गुरुग्राम का नंबर पहले स्थान पर आ गया। इन जिलों में रहने वाली जनता को उस तरह की सुख-सुविधा नहीं मिली जितना ये टैक्स देते हैं। आज हालात ये हैं कि एक घंटे की बारिश हो जाए और उस समय इन शहरों में कोई बड़ी दुर्घटना हो जाये तो घटना स्थल पर हेलीकाफ्टर से ही जल्द पहुंचा जा सकता है, सम्बंधित अधिकारी चार पहिया या दो पहिया वाले गाड़ी से इसलिए जल्द नहीं पहुँच सकते क्यू कि इन जिलों की सड़कें तालाब बन जाती हैं। मुख्य सड़कों पर जाम लग जाता है। आज की बारिश से गुरुग्राम की कई सड़कें लबालव हो गईं ,जाम की भी खबरें आ रहीं हैं।
हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के विकास के लिए कई हजार करोड़ दिए लेकिन ये पैसे कहाँ जा रहे हैं किसी को पता नहीं है। जैसे चार साल पहले यहाँ बारिश के समय जलभराव होता था वैसे आज भी हुआ और यही हालत फरीदाबाद की भी है। सोशल मीडिया पर लोग जलभराव की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं जिसे देख लगता है कि हरियाणा का पेट पालने वाले इन दोनों शहरों का बहुत बुरा हाल है। फरीदाबाद की बात करें तो अब भी कई क्षेत्रों में बिजली गुल है।
#WATCH Gurugram: Heavy rainfall leads to severe water-logging and traffic jam in parts of the city. #Haryana pic.twitter.com/Thnu1qxbw0— ANI (@ANI) July 4, 2019
Post A Comment:
0 comments: