नई दिल्ली: कर्नाटक संकट अभी थमा नहीं कि गोवा में कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा विधायकों को लालच दे रही है और खरीद फरोख्त की गई है। राज्यसभा में सदन में बजट पर चर्चा होने के बीच वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने कर्नाटक और गोवा में सियासी संकट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी कर्नाटक में हमारी चुनी हुई सरकार गिरा रही है और गोवा के अंदर भी ऐसा ही किया जा रहा है जबकि वहां तो पहले ही इनकी सरकार है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायकों को अगवा कर रही है और उनकी खरीद-फरोख्त कर रही है। इसके जवाब में मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस पार्टी की जो हालत है उन्हें खुद अपने भीतर झांकना चाहिए. उन्होंने कहा कि कर्नाटक संकट के लिए बीजेपी जिम्मेदार कैसे हो गई. सरकार के जवाब से नाराज कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट किया। इस मामले को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने सदन के बाहर प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन में सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित दर्जनों कांग्रेसी नेताओं ने भाग लिया। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है। ये वीडियो देखें
'लोकतंत्र बचाओ' प्रदर्शन में पहुंचे @RahulGandhi.— Suraj Singh 🇮🇳 (@SurajSolanki_ST) July 11, 2019
कर्नाटक और गोवा के सियासी घटनाक्रम से @INCIndia के नेता नाराज.
संसद भवन में कांग्रेस सांसदों ने लगाए नारे. @SandhyaTimes4u @NBTDilli @NavbharatTimes #KarnatakaPoliticalCrisis #GoaCongress pic.twitter.com/ITdBn9a9BP
Post A Comment:
0 comments: