फरीदाबाद, 15 जुलाई। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी नयनपाल रावत ने कल गांव पन्हेड़ा खुर्द में ग्रामीणों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संकल्प दिलाकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान हजारों की तादाद में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और नयनपाल रावत ने सदस्यता ग्रहण करने वाले ग्रामीणों को पौधे भेंट करके उनका आभार जताया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनशक्ति सेवादल के तहत पन्हेड़ा खुर्द व पन्हेड़ा कलां के युवाओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गाे एवं महिलाओं ने भी अपनी भागेदारी निभाई। इस दौरान युवा बिग्रेड नयनपाल रावत को चंदावली स्थित कार्यालय से सैकड़ों मोटरसाइकिलों व गाडिय़ों के काफिले के साथ सभास्थल तक लाएं, जहां दोनों गांव की मौजिज सरदारी ने रावत का पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और उन्हें अपना खुला समर्थन देते हुए विजयश्री का आर्शीवाद दिया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नयनपाल रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, जहां कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा देशभक्ति के साथ-साथ उन शोषित व पिछड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे का काम करती है, जो किन्हीं कारणों से पिछड़ गए है। यही वजह है कि आज देश की जनता ने नरेंद्र मोदी पर भरोसा करके भारी बहुमत से दोबारा से भाजपा की सरकार बनाई और अब जिस तरह से हरियाणा की मनोहर लाल सरकार निष्पक्ष व भ्रष्टाचारमुक्त शासन लोगों को उपलब्ध करवा रही है। मनोहर सरकार ऐसी पहली सरकार है, जिसने नौकरियों में भेदभाव समाप्त करके बिन पर्ची-बिन खर्ची युवाओं को रोजगार देने का काम किया है, उससे स्पष्ट है कि हरियाणा के 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा 75 प्लस सीटें जीतकर पुन: सत्ता में आएगी और मनोहरलाल दोबारा से मुख्यमंत्री बनकर इस प्रदेश को विकास के शीर्ष पर ले जाएंगे।
नयनपाल रावत ने लोकसभा चुनावों में चौ. कृष्णपाल गुर्जर को रिकार्ड मतों से जिताने के लिए ग्रामीणों का दिल से आभार जताया और विश्वास दिलाया कि जिस प्रकार से यहां से सांसद कृष्णपाल गुर्जर को भारी बहुमत से जिताया है, वह भी उनके मान सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और उनके क्षेत्र का भरपूर विकास कराएंगे। इस दौरान ब्ल्यू ग्रेनेट सामाजिक संस्था ने अपनी तरफ से ग्रामीणों को 500 पौधे वितरित किए और ग्रामीणों ने भी विश्वास दिलाया कि वह इस पौधों की पेड़ बनने तक पूरी देखभाल करेंगे और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। इस दौरान नयनपाल रावत ने ग्रामीणों के साथ सभा स्थल पर पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर ब्लाक समिति के वाइस चेयरमैन अशोक तंवर, चौधरी अमीचंद पीटीआई, चौधरी रामफूल, पूर्व सरपंच जगन बडराम, हुकम बघेल, ज्ञान कौशिक, रविन्द्र वत्स, प्रदीप शर्मा, योगेश गौड़, विजय रावत, बिजेंद्र रावत, योगेश गौड़, प्रदीप शर्मा, नीरज शर्मा, पुनीत शर्मा, सचिन शर्मा, संदीप शर्मा, पंकज शर्मा, राहुल शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, रोहित शर्मा, रमन शर्मा, विक्की शर्मा, भूषण शर्मा, विक्की वत्स, लौकेश शर्मा, हरीश शर्मा, मोहनलाल, उमेश शर्मा, सुनील शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, अजय, मनोज शर्मा, विकाश शर्मा, शिवदत्त, पारस शर्मा, राजेश, कपिल, सम्मी शर्मा, दयाराम शर्मा, ब्रहम शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: