फरीदाबाद: देश में आये दिन बड़ी-बड़ी सड़क दुर्घटनाएं होतीं रहती हैं जिस कारण पल भर में ही न जानें कितने लोग काल के गाल में समा जाते हैं। फरीदाबाद के झारसेंट्ली गांव में कल एक दर्दनाक सड़क हादसे में शहर के एक युवा अधिवक्ता की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा कल देर रात्रि हुआ और फरीदाबाद कोर्ट में लगभग 5 साल से प्रैक्टिस कर रहे युवा अधिवक्ता प्रथम डागर की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
आज सुबह उनके शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में हुआ उसके बाद गांव झारसेंट्ली उनका अंतिम संस्कार लिया गया। इस मौके पर शहर के सैकड़ों अधिवक्ता और आस पास के हजारो लोगों ने उन्हें नम आँखों से विदाई दी। प्रथम के पिता का दो साल पहले देहांत हुआ था और अब वो भी नहीं रहे जिस कारण परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा।
Post A Comment:
0 comments: