Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अब न्यू इंडिया दौड़ने को तैयार है- नरेंद्र मोदी

PM-Narendra-Modi-Launch-BJP-Membership-Drive
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह काशी पहुंचे जहाँ उन्होंने  एयरपोर्ट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने पौधारोपण अभियान को शुरू किया। इस अभियान के तहत यूपी में 22 करोड़ पौधे लगेंगे। पीएम बीजेपी सदस्या अभियान की भी शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज मुझे काशी से भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को आरंभ करने का भी अवसर मिला है। हमारे प्रेरणा पुंज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ होना सोने पे सुहागा है। 
पीएम ने कहा कि कल आपने बजट में, उसके बाद टीवी पर और आज अखबारों में एक बात पढ़ी-सुनी-देखी होगी- फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी। आखिर फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य का मतलब क्या है, एक आम भारतीय की जिंदगी का इससे क्या लेना-देना है, ये आपके लिए, सबके लिए जानना बहुत जरूरी है। जरूरी इसलिए भी है क्योंकि कुछ लोग हैं जो हम भारतीयों के सामर्थ्य पर शक कर रहे हैं, वो कह रहे हैं कि भारत के लिए ये लक्ष्य प्राप्त करना बहुत मुश्किल है। 
पीएम ने कुछ लाइनें पढ़ीं और कहा कि 
वो जो सामने मुश्किलों का अंबार है

उसी से तो मेरे हौसलों की मीनार है।

चुनौतियों को देखकर, घबराना कैसा

इन्हीं में तो छिपी संभावना अपार है।

विकास के यज्ञ में जन-जन के परिश्रम की आहुति

यही तो मां भारती का अनुपम श्रृंगार है

गरीब-अमीर बनें नए हिंद की भुजाएं

बदलते भारत की, यही तो पुकार है।

देश पहले भी चला, और आगे भी बढ़ा

अब न्यू इंडिया दौड़ने को तैयार है,

दौड़ना ही तो न्यू इंडिया का सरोकार है

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: