कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा: जिला पुलिस कुरूक्षेत्र की अपराध शाखा-2 ने कैन्टर में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए किया एक को गिरफतार। इस बारे मे जानकारी देते हुए पुलसि अधीक्षक कुरूक्षेत्र, श्री मति आस्था मोदी ने बताया कि जिला पुलिस कुरूक्षेत्र की अपराध शाखा-2 ने अवैध रूप से शराब ले जाते हुए अमरीक सिहं वासी खन्ना माजरा जिला अम्बाला को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।
इस बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए श्री मति मोदी ने बताया कि गत दिवस जिला पुलिस कुरूक्षेत्र की अपराध शाखा-2 के उप निरीक्षक गुलाब सिंह, हवलदार सतनाम सिंह, हवलदार लखन सिंह, हवलदर जयपाल, हवलदार दिलबाग और चालक कृपाल सिहं गश्त के दौरान उमरी चैक जी.टी. रोड़ उमरी पर मौजुद थे कि समय करीब 01 बजे रात्री पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अमरीक सिंह वासी गांव खन्ना माजरा जिला अम्बाला के पास एक कैन्टर न0 एचआर 37-डी-0486 है जिस पर वह खुद ड्राइवरी करता है और अमरीक सिंह अपने अन्य साथीयो से मिलकर अपने कैन्टर न0 एचआर 37-डी-0486 मे शराब का नाजायज धन्धा करता है और अमरीक सिंह अपने साथीयो सहित अम्बाला व चण्डीगढ़ साइड से सरकार के टैक्स की चोरी करके सस्ते दामो मे शराब खरीदकर उतरप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली वगैरा मे महंगे दामो मे जाकर बेचता है । जिससे हरियाणा सरकार को राजस्व का भारी मात्रा मे नुकशान होता है और प्रशाशन व आम जनता को धोखा देकर अपने लालच के लिए पैसा कमा रहे है और आज भी अमरीक सिंह अपने कैन्टर न0 एचआर 37-डी-0486 मे शराब लोड करके अम्बाला साइड से आते हुए दिल्ली साइड जाएगा। यदि जी.टी. रोड़ पर नाकाबंदी करके कैन्टर न0 एचआर 37-डी-0486 रोककर चैक किया जाए तो उसके कैन्टर से भारी मात्रा मे शराब बरामद हो सकती है । सूचना के आधार पर एसआई गुलाब सिहं ने साथी कर्मचारीयो की सहायता से जी.टी. रोड़ के ऊपर उमरी चौक से थोड़ा आगे करनाल साइड नाकाबंदी शुरू कर दी ।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने करीब 15 मिनट बाद अम्बाला साइड से एक कैन्टर न0 एचआर 37-डी-0486 रोक कर चालक का नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम और चालक ने पुछने पर अपना नाम अमरीक सिंह वासी गांव खन्ना माजरा जिला अम्बाला बताया । जिसके कैंन्टर की तलाशी लेने पर उसके अन्दर भारी मात्र में शराब की पेटिया भरी हुई थी। जिसके कागजात मागने पर वह शराब के कागजात पेश नही कर सका। शराब की पेटियों को निचे उतार कर गिनती की तो 885 पेटी शराब पव्वा बिना लाईसैंस व बिना परमिट के बरामद हुई। जिनकी गिनती पर उनमे 42480 पव्वे शराब ठेका देशी पाये गये। पुलिस ने आरोपी को काबू करके उसके विरूध थाना सदर थानेसर में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफतार कर लिया है। जांच जारी है।
Post A Comment:
0 comments: