नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में अधिकतर देखा जाता है कि वाहन चोर पकडे जाते हैं और जेल जाते हैं और जेल से जमानत मिलते ही फिर वाहन चोरी करना शुरू कर देते हैं। उत्तर प्रदेश के वाहन चोर शायद ही दुबारा चोरी की वरतदात करें क्यू कि कई मामलों में हाल में देखा गया कि यूपी पुलिस ने कई वाहन चोरों को गोली मारकर गिरफ्तार किया जिस कारण वाहन चोरों में एक तरह से दहशत फ़ैल गई है। प्रदेश में कई कार और बाइक चोरो को गोली मारी गई।
जाता जानकारी के मुताबिक नोयडा में एक बदमाश स्विफ्ट कार लूटकर भाग रहा था । सूचना मिलते ही पुलिस पीछे लग गई और बदमाश को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी नोयडा ने बताया कि गिरफ्तार चोर को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है और लूटी की गई कार बरामद कर ली गई है।
Post A Comment:
0 comments: