नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के नोयडा जिला जेल में कई विदेशी बंदी जमकर उत्पाद मचा रहे हैं। आपरेशन क्लीन-10 के दौरान पकडे गए कई अफ्रीकी जेल में मटन-चिकन और वोदका मांग रहे हैं और न मिलने पर रोज हंगामा कर रहे हैं। विदेशियों की डिमांड जेल अधिकारीयों के लिए सिरदर्द बन गई है। विदेशी बंदियों को अलग बैरक में रखा गया है ताकि इन पर कोई और बंदी हमला न कर दे।
ये विदेशी जेल की दाल-रोटी नहीं खाना चाह रहे हैं और यहाँ तक कि आरओ का पानी भी नहीं पीना चाह रहे हैं। पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों और सोसायटियों में ऑपरेशन क्लीन चलाकर 60 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया था। जांच के बाद 30 विदेशी जेल भेजे गए थे। ये आपरेशन 10 जुलाई को चलाया गया था।
Post A Comment:
0 comments: