फरीदाबाद: हरियाणा भाजपा का मिशन 75 मिशन 90 तक भी पहुँच चुका है और हाल में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव ने एनआईटी में कहा कि भाजपा सभी 90 सीटें भी जीत सकती है। ऐसा दावा करने वाली भाजपा का कहना है कि हमने हरियाणा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में खूब विकास कार्य करवाए हैं। मनीष यादव जवाहर कालोनी पहुंचे थे और शायद उन्होंने जवाहर कालोनी की गलियों में भरा हुआ सीवर का पानी नहीं देखा। शायद उन्होंने नरक बनती जा रही एनआईटी को नहीं देखा। वर्तमान समय में एनआईटी-86 के निवासियों में इस बात की होड़ लगी है कि नरक अगर कहीं है तो इसी विधानसभा क्षेत्र में है। फरीदाबाद जिले में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं और अगर सबसे कम कहीं विकास कार्य हुए हैं तो इसी विधानसभा क्षेत्र का नाम आता है। बात आती है कि यहाँ से भाजपा का नहीं इनेलो का विधायक है इसलिए यहाँ विकास कार्य कम हुए तो पृथला इसका उदाहरण है जहाँ भी भाजपा का विधायक नहीं है। बसपा का है और पृथला के विधायक के दावे हैं 25 00 करोड़ से ज्यादा के काम वहां हुए हैं। 10-20 करोड़ तो पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा सीएम से कभी भी झटक लाते हैं। हाल में भी उन्होंने 17 करोड़ रूपये के एक प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान करवाई थी।
एनआईटी विधानसभा की वर्तमान में हालत ख़राब है। कई महीने से 10 घंटे से ज्यादा बिजली कट रही है। क्षेत्र के कालोनियों की आधी सड़कों पर सीवर का गंदा पानी भरा रहता है। क्षेत्र के 50 फीसदी से ज्यादा लोग खरीदकर पानी पीते हैं। पूर्व मंत्री स्वर्गीय शिव चरण लाल शर्मा ने क्षेत्र में कई पार्क बनवाये थे जो अब बदहाल हैं। सेक्टर 50 में बने लेजर वैली पार्क में तीन करोड़ रूपये मरम्मत के लिए आये और एक ईंट भी नहीं लगी। भष्ट पूरा पैसा डकार गए। सेक्टर 55 में शिव चरण शर्मा ने एक बड़ी अस्पताल बनवाई जो वर्तमान विधायक के राज में खंडहर बन गई और अस्पताल का उद्घाटन नहीं हो सका।
शिव चरण लाल शर्मा भी निर्दलीय विधायक थे लेकिन अपने कार्यकाल में उन्होंने एनआईटी को बहुत सुधारा था लेकिन पिछले चुनाव में बहुत कम मतों से उनकी हार हुए और पिछले सितम्बर में उनका निधन हो गया। अब उनके पुत्र नीरज शर्मा मैदान में उतर चुके हैं जिनका कहना है कि पिता जी का सपना मैं पूरा करूंगा। नीरज शर्मा झारखंड के सीएम के ओएसडी रह चुके हैं और देश के बड़े नेताओं के काफी नजदीकी हैं। अगर कांग्रेस की टिकट उन्हें मिलती है तो इस बार मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में होगा और यहाँ तक कि अगर नीरज आजाद मैदान में उतरते हैं तब भी भाजपा का मुख्य मुकाबला शर्मा से ही होगा। इसका प्रमुख कारण हैं स्वर्गीय शिव चरण लाल शर्मा जिन्हे एनआईटी की जनता अब भी नहीं भूल सकी है और अब भी क्षेत्र के लोग कहते हैं कि वर्तमान विधायक से सौ गुना अच्छे थे शिव चरण लाल शर्मा। वर्तमान में एनआईटी के तमाम नेता भाजपा की टिकट के पीछे भाग रहे हैं। एनआईटी दिन प्रतिदिन नरक में तब्दील होती जा रही है और जिस तरह जगह-जगह सीवर का पानी भरा है उसे देख आशंका है कि सितम्बर अक्टूबर में क्षेत्र में कहीं महामारी न फ़ैल जाये।
Post A Comment:
0 comments: