नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की बड़ी हार का जिम्मेदार पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ही मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को बताया था और तबसे सिद्धू की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। अब कांग्रेसी नेता सिद्धू के लिए मुसीबत की आंधी पाकिस्तान से आई है। पाकिस्तान में रह रहे खालिस्तान समर्थक आतंकी गोपाल चावला ने नवजोत सिंह सिद्धू की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उस तस्वीर को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है और उसने तस्वीर के साथ लिखा है कि ये भारत तक जानी चाहिए, लाइक और शेयर करना न भूलें।
आतंकी ने सिद्धू की तस्वीर में हरी पगड़ी और उस पर पाकिस्तान के झंडे के चाँद के निशान को दिखाया है। पंजाब के सीएम अमरेंद्र सिंह ने भी तस्वीर से छेड़छाड़ पर कड़ी निंदा की है। इस तस्वीर को अब तक 300 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं और खालिस्तान समर्थक इस पर कमेंट्स भी लिख रहे है।
Post A Comment:
0 comments: