अनूप कुमार सैनी: रोहतक 9 जुलाई। मंगलवार को रोहतक में आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने पत्रकारों से बातचीत में खट्टर सरकार द्वारा जारी नए सर्कुलर जिसमें स्कूलों में बच्चों को कान पकड़ कर उठक-बैठक लगाने को अनिवार्य करने को गैर जिम्मेदाराना फैसला बताते हुए कहा कि अगर इससे दिमाग तेज होता है तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर रोज 10 मिनट मुर्गा बन कर वीडियो जारी करें।
उनका कहना था कि शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा व खेल मंत्री अनिल विज कान पकड़ कर उठक-बैठक लगाएं ताकि इनका दिमाग तेज हो और हरियाणा की जनता का भला कर सकें।
प्रदेशाध्यक्ष ने आगे बताया कि वे स्वयं खिलाड़ी रहे हैं व शिक्षा भी इसी क्षेत्र में ग्रहण की है। आज तक किसी भी किताब में ये नहीं लिखा कि खाना खाने के बाद व्यायाम या योग करें बल्कि खाना खाने के बाद बच्चों को 4 घंटे तक कोई भी एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए।
नवीन जयहिन्द ने कहा कि जिस भी किसी ने ये सर्कुलर तैयार किया है, उसे स्वास्थ्य व व्यायाम की कोई जानकारी नहीं है। यहां तक कि मुख्यमंत्री व मंत्रियों को इसके बारे में कोई ज्ञान नहीं है। इस तरह के फैसले न सिर्फ बेतुके हैं बल्कि सरकार बच्चों के स्वास्थ्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार कल को एक्यूप्रेशर के नाम पर बच्चों को डंडे से पिटाई के फरमान भी जारी कर सकती है लेकिन बच्चों से पहले मुख्यमंत्री खट्टर, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, खेल मंत्री अनिल विज खुद पर ये तुगलकी फरमान अपना कर दिखाएं।
प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों के हालातों पर भी खट्टर सरकार को घेरते हुए कहा कि इस तरह से फरमान से स्कूलों में सुधार नहीं आएगा। शिक्षा के स्तर , बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं, इन्फ्रास्ट्रक्चर जिस तरह से दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति पैदा की, उसी तर्ज पर हरियाणा के सरकारी स्कूलों का विकास करें। बच्चों को स्कूलों में दलिया व खिचड़ी खिला रहे हैं। अगर बच्चों का दिमाग ही तेज करना है तो सरकार बच्चों के लिए बादाम भेजे।
Post A Comment:
0 comments: