हर्षित सैनी: रोहतक, 24 जुलाई। आज रोहतक में आम आदमी पार्टी राज्य कार्यालय पर प्रेसवार्ता में प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द प्रदेश में हो रहे घोटालों को लेकर खट्टर सरकार पर बरसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर और भाजपा की सरकार प्रदेश में ईमानदारी का मोड़ लिए घूम रहे हैं लेकिन अब इनके एक के बाद एक घोटाले खुद माननीय हाई कोर्ट ने उजागर किए हैं। उनका कहना था कि खट्टर सरकार की ईमानदारी का पर्दाफाश हो चुका है।
प्रदेशाध्यक्ष ने सबसे पहले हरियाणा रोडवेज के घोटाले पर सरकार के भ्रष्टाचार की कलई खोलते हुए कहा कि कुछ दिन पहले हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने हड़ताल की थी और आम आदमी पार्टी ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। तब रोडवेज के कर्मचारियों ने कहा था कि किलोमीटर स्कीम हरियाणा रोडवेज को बर्बाद करने के लिए चलाई गई और हाईकोर्ट की वजह से यह घोटाला उजागर भी हुआ है। यह घोटाला करीब एक हजार करोड़ रुपए है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि अब सरकार कुछ अधिकारियों पर कार्यवाही करके इस घोटाले को दबाना चाहती है। परिहवन मंत्री कृष्णलाल पंवार व पीडब्लूडी मंत्री राव नरबीर सिंह के विधाग सीधे रूप से इस घोटाले में शामिल है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस घोटाले की फाइल खुद मुख्यमंत्री के ऑफिस से आई है।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अब मुख्यमंत्री की जवाबदेही बनती है कि वो बताएं, इसमें शामिल है या नहीं ? इस पर तुरंत कार्यवाही हो और परिवहन मंत्री का इस्तीफा लिया जाए। भाजपा सरकार पूरी तरह से बईमानी पर उतरी हुई है।
प्रदेशाध्यक्ष ने एसी-बीसी छात्रवृति में हुए घोटाले पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि गरीब छात्रों के तीन सौ करोड़ खा लिए गए। जब एक ऑफिसर संजीव वर्मा ने इस घोटाले को उजागर किया तो उसका ट्रान्सफर कर दिया। चंडीगढ़ में जब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की तो सरकार ने विजिलेंस को केस दिया गया। अब विजिलेंस इस घोटाले की कोई जांच नही कर रही है। मंत्री कृष्ण बेदी की सह के बिना ये घोटाला नहीं हो सकता।
प्रदेशाध्यक्ष प्रदेश में मीनिंग व ओवरलोडिंग के नाम पर हो रहे घोटाले पर भी सरकार की ईमानदारी का भांडा फोड़ते हुए पत्रकारों को बताया कि दादरी में सरकार मीनिंग माफिया की तरह काम काम रही है। मंत्री और ऑफिसर उगाही के नाम पर पांच हजार करोड़ तक खा गए हैं। जनता द्वारा बार-बार आवाज उठाने पर भी सरकार कुछ नही रही है। खुलेआम ओवरलोडिंग के नाम पर हजारों रूपये खाए जा रहे हैं।
जयहिन्द ने पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर सिंह की डिग्री पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने पहले भी इस पर सवाल खड़े किये थे कि राव नरबीर द्वारा चुनाव के दौरान दिया गया शपथ पत्र फर्जी है। खट्टर सरकार में थोड़ी भी ईमानदारी और शर्म बची है तो परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, पीडब्लूडी मंत्री राव नरबीर सिंह और कृष्ण बेदी का तुरंत इस्तीफा लें।
जयहिन्द ने आगे कहा कि भाजपा सरकार सबसे बड़े घोटालेबाजों की सरकार है। शिक्षा विभाग के डायरेक्टर प्रोफेसर कोटियाला जिसे मध्यप्रदेश कोर्ट ने जिसे भगोड़ा घोषित कर रखा है, उसे यहां पर शिक्षा विभाग में डायरेक्टर बना रखा है। एक से एक बढ़कर प्रदेश में जगजाहिर घोटाले हो रहे हैं।
प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने मंत्री धनखड़ की टिप्पणी पर पर कहा कि हरियाणा के भाजपा के मंत्री अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है जो अनाप शनाप बयान दे रहे है। अबकी बार जनता बीजेपी को 75 पार नही श्मशान पार भेजेगी।
नवीन जयहिन्द ने प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर कहा कि पुलिस और प्रशासन की मर्जी के बैगर कोई चप्पल नहीं बेच यहां हरियाणा में चिट्टा बेचा जा रहा है। सोनीपत में 200 करोड़ की हैरोईन होती है और दिल्ली पुलिस अपराधियों को उठा ले जाती लेकिन हरियाणा पुलिस प्रशासन को पता ही चलता।
उनका कहना था कि भाजपा सरकार नौजवानों को नशेडी बना रही है ताकि युवा रोजगार न मांगे। अब इनकम टैक्स की रेड से भाजपा नेताओं को डरा कर भाजपा में शामिल कर रहे हैं। इन नेताओं ने घोटाले किए हुए हैं, भाजपा रेड से डरा रही है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार को उखाड़ फैंकना जरूरी है। इस खट्टर सरकार का खुट्टा पाड़ना जरूरी है।
प्रदेशाध्यक्ष ने खट्टर सरकार को एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि इमानदारी का मोड़ बांध कर घूमने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल अब घोटालों से घुंघट करना छोड़ कर अपने मंत्रियों पर कार्यवाही करें। इन सभी घोटालों की हाईकोर्ट के जज एवं सीबीआई से जाँच होनी चाहिए और आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक सप्ताह का समय देती है अगर इन तीनो मंत्रियों के इस्तीफे नहीं लिए गए तो प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन करेगी।
Post A Comment:
0 comments: