फरीदाबाद: शहर की जनता को मानसून ने काफी राहत दे रखी है। लगभग एक हफ्ते से शहर का तापमान काफी कम है जिस कारण लोगों को गर्मी से निजात मिली है वहीं मौसम विभाग की भविष्यवाणी फेल होने का भी शहर के लोगों को लाभ मिल रहा है। भविष्यवाणी थी कि मूसलाधार बारिश हो सकती है लेकिन अब तक नहीं हुई और यदि होती तो शहर की सड़कें तालाब बनी रहतीं जिस कारण आवागम बाधित होता जो नहीं हुआ।
तेज बारिश होती तो कई सड़कें भरभराकर टूट जातीं और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते।
फिलहाल इन दिनों कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। हल्की बारिश से भी कुछ सड़कें टूटने लगीं हैं। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के नचौली की सड़क का हाल कुछ ठीक नहीं है। लिंग्याज यूनिवर्सिटी नचौली के पास की सड़क पर गड्ढे बन गए हैं जिस कारण लोग परेशान हैं। सोशल मीडिया पर सड़क की तस्वीरें पोस्ट तुरंत सड़क ठीक करवाने की मांग कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: