फरीदाबाद : एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र में आज भाजपा नेता मुकेश डागर और इनेलो विधायक नागेंद्र भड़ाना अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। वार्ड एक की राजीव कालोनी में बारात घर का उद्घाटन होना है। दो करोड़ रूपये की लागत से होने वाले इस बारात घर के उद्घाटन के अवसर पर राजीव कालोनी में दो रैलियों का आयोजन किया गया है। एक रैली मुकेश डागर की तरफ से है तो दूसरी रैली इनेलो विधायक व् उनके समर्थकों ने आयोजित किया है।
बारात घर बनने के बाद जब यहाँ बारात आएगी और बारात के समय जैसे नाच गाना होता है, वैसे ही जबरजस्त नाच गाना आज देखा जाएगा। दोनों नेताओं ने अच्छे-अच्छे कलाकार बुला रखे हैं। दोनों नेताओं के होर्डिंग में आज देख सकते हैं कौन कौन कलाकार बुलाये गए हैं।
भाजपा नेता मुकेश डागर का कहना है कि मुख्य्मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और बल्लबगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा के योगदान से ये बारात घर मंजूर हुआ है तो एनआईटी के विधायक के होर्डिंग्स में भी तमाम भाजपा नेताओं की तस्वीरें दिख रही हैं। आज राजीव कालोनी और आसपास रहने वालों की शाम काफी मनोरंजक होगी। दोनों नेता इस दो करोड़ के बारात घर के उद्घाटन का दावा कर रहे हैं। मुकाबला जबरजस्त देखने को मिलेगा।
Post A Comment:
0 comments: