फरीदाबाद: एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की डबुआ कालोनी में एक गाजीखान नाम का बदमाश न जाने कहाँ से पैदा हो गया है। आये दिन आतंक मचाता रहता है। जब चाहे जिसे पीट देता है। अभी-अभी सूचना मिली है कि अब गाजी खान ने सोहताज भड़ाना को बुरी तरह पीट दिया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि गाजी खान ने सोहताज भड़ाना को बुरी तरह पीटा है। सोहताज भड़ाना मोहताबाद के रहने वाले हैं। उन पर ये हमला क्यू किया गया ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन कहा जा रहा है कि गाजी खान का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कल गुर्जर समाज ने ये वीडियो जारी किया था। देखें
very bad condition in dabua colony, fbd.
ReplyDeleteno police alert.
Bhaiyo iske khilaf aap sabko ekjut hoker he ladna padega lekin kanoon ke dayere me rehker kyunki police Sirf tamasha dekh Sakti hai or Kuch nahi
ReplyDeletesabi bhaiyo sath dena chaiye
ReplyDelete