Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नेकपुर के लोगों को मिला नरक से छुटकारा, पर्वतीय कालोनी ने लोग बोले हम ही हैं नरक के असली निवासी

NIT-Faridabad-Nekpur-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: नरक कहाँ है, फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा में कुछ लोगों की होड़ लगी है कि उनका क्षेत्र नरकीय हो गया है। हाल में परवतिया कालोनी के युवक ने लिखा कि नरक यहां है तो उसके बाद नेकपुर गांव के लोगों ने कहा नरक हमारे गांव में है। शायद नेकपुर गांव के लोगों की आवाज प्रशासन ने सुन ली और हरियाणा अब तक की खबर का असर हुआ और आज नेकपुर गांव की फिरनी तोड़ी जा रही है और भारी पुलिस मौके पर मौजूद है। तमाम अधिकारी भी फिरनी तुड़वाने पहुंचे हैं। 

फिरनी टूटने के बाद गांव से जलनिकासी की समस्या ख़त्म हो जाएगी और लोगों को नरक से छुटकारा मिल जाएगा। काफी समय से ग्रामीण परेशान थे और अधिकारी आते भी थे तो चले जाते थे, लोगों की समस्या वैसे ही रह जाती थी लेकिन आज गांव वाले  हरियाणा अब तक का आभार जता रहे हैं शायद अब उन्हें नरक से छुटकारा मिल जाएगा लेकिन परवतिया कालोनी वाले अब भी कह रहे हैं कि नरक के असली निवासी हम ही है। ये वीडियो देखें खबर जारी है।

वैसे एनआईटी परवतिया कालोनी की बात करें तो एक और जगह से एक व्यक्ति ने हमारे पास एक पत्र भेजा है और उस व्यक्ति ने भी लिखा है कि उनका क्षेत्र नारकीय हो गया है पढ़ें ये भाई  साहब ने क्या लिखा है , नेता अधिकारी ऐसे लोगों का दर्द समझें। पर्वतीय कालोनी से ये पत्र 
Dear Sir, Greetings
I am resident of Parvatiya Colony, Maya Kunj Street No.4, Near Shiv Shakti School, NIT Faridabad-121005, Haryana.
Sir, This is regarding Interlocking tiles work in said area which is pending since 6-7 months, We have been asked our local Parshad & Vidhayak several times to look after this area and do some basic development at least to make the place livable, Recently the sewer main holes are also dig out for some repairing which made the situation worst, As you know the Monsoon is on peak now and the first Rain of the season has unmask the preparedness to handle the water logging, We are bound to live in a place like hell, This area is under down way to the connecting road, which cause the heavy water logging, slippery & muddy streets, We have given several complaints to local Parshad & Vidhayak, But they are not helping us out while we have been given our precious votes in last loksabha elections in hope of some development, Which is still not done, We are facing heavy troubles for the school going kids & other commuters to their work & offices.
I need a favor from you if you can publish it on your news channel, it may help us a lot, if you need i can submit the pictures too.
Kind Regards,
 निवासी परवतिया कालोनी एनआईटी फरीदाबाद 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: