फरीदाबाद: नगर निगम फरीदाबाद द्वारा वार्ड नंबर 1 2 3 व 4 की जनता को सीवर युक्त दुर्गंध युक्त पानी पिलाया जा रहा है। सेक्टर 25 जल घर में पानी के टैंक के नजदीक इकोग्रीन वालों ने अपना डंपिंग जोन बना रखा है और जहां पानी की सप्लाई जिन लाइनों के द्वारा होती है उसके ऊपर डंपिंग जोन है उसमें से पानी जो लीकेज है वह पानी दूषित हो कर जनता को जाता है।
आज रविंद्र सिंह राघव जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा ने सीवर के टैंकों का पानी जलघर के अंदर खाली करते हुए पकड़ा जो की महीनों से वहां पर टैंक खाली किए जा रहे हैं यह टैंक नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा खाली कराया जा रहा है एनआईटी क्षेत्र का बहुत बड़ा वर्ग सीवर युक्त व गंदा पानी पीने को मजबूर है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
NIT फरीदाबाद के जलघर में सीवर का पानी और कूड़ा, लाखों लोग जहरीला पानी पीने को मजबूर
NIT-Faridabad-Jal-ghar-news
Post A Comment:
0 comments: