फरीदाबाद: देश की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत योजना को लांच हुए अगले महीने एक साल हो जायेंगे लेकिन अभी तक अधिकतर गरीब इस योजना के बारे में कुछ जानते ही नहीं। फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा में एक शिविर के दौरान भाजपा नेता संतोष यादव ने बताया कि जनता तक सरकार की कई योजनाएं अब भी नहीं पहुंचीं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा स्थानीय विधायक की लापरवाही के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक चाहते तो भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में क्षेत्र की जनता को बता सकते थे और इसके लिए कोई अभियान चला सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्यू कि उन्हें पता है कि उन्हें भाजपा की टिकट नहीं मिलेगी और अगर उन्होंने भाजपा की योजनाओं को जनता तक पहुंचा दिया तो विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा के उम्मीदवार को वोट देगी।संतोष यादव ने कहा कि एनआईटी के 50 फीसदी लोग सरकार की किसी भी योजना के बारे में कुछ नहीं जानते।
संतोष यादव ने कहा कि मैं कई महीने से क्षेत्र में जगह-जगह शिविर लगा सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताता हूँ और शिविर में लोगों के आधार कार्ड, पहचान पत्र वगैरा भी बनवाता हूँ। उन्होंने कहा कि एनआईटी विधानसभा में एक लाख से काफी ज्यादा पूर्वांचल के मतदाता हैं और इस बार अगर भाजपा उन्हें टिकट देती है तो उनकी जीत पक्की है। संतोष यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार ने एनआईटी के विकास के लिए बहुत पैसा दिया लेकिन यहाँ विकास कहीं दिख नहीं रहा है और विकास के मामले में ये क्षेत्र सबसे ज्यादा पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अगर मुझे टिकट देगी और ये सीट जीतकर मैं दिखाऊंगा कि विकास कैसे होता है। इस मौके पर प्रेम कुमार शर्मा,नवीन ,कुमोध झाँ, रत्नेश राजपूत,राजकुमार शर्मा,वीरेंद्र झाँ,गुलाब चंद श्रीवास्त,उदयभान,ससि देवी,मनोज कोली,योगेश कोली,कुसुम,सीमा देवी,मंजू झाँ,संगीता,किरण,सुरजीत मिश्रा, इंद्रजीत,रौबिन कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: