फरीदाबाद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले पौने पांच सालों के दौरान जितना विकास हरियाणा का किया है, उसी विकास के दम पर वह पुन: हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे और इस प्रदेश को और विकास की बुलंदियों पर ले जाएंगे। यह विचार वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्षद बीर सिंह नैन का जिन्होंने कल एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-6, वार्ड -7 और वार्ड 9 में कई नुक्कड़ जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा को पहला ऐसा मुख्यमंत्री मिला है, जिसने बिना भेदभाव सभी विधानसभाओं में समान विकास करके एक इतिहास रचने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में लोकसभा की तर्ज पर भाजपा प्रचंड बहुमत लाकर इतिहास रचने का काम करेगी।
बीर सिंह नैन ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने पिछले पांच सालों से क्षेत्र में विकास के नए आयाम लिखे हैं जिस कारण फरीदाबाद की जनता ने इस बार उन्हें और रिकार्ड मतों से जिताया। उन्होंने कहा कई केंद्रीय राज्य मंत्री ने बिना भेदभाव के सभी विधानसभा क्षेत्रों का विकास करवाया। उन्होंने कहा कि एनआईटी की जनता इस बार भाजपा के उम्मीदवार को भारी मतों से जिताएगी और रिकार्ड मतों से जीत होगी। लोकसभा चुनावों में कृष्णपाल गुर्जर को भारी मतों से जिताने के लिए उन्होंने एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र की जनता का धन्यवाद किया।
इस मौके पर बाबूलाल चेयरमैन, नेम चंद, मुरारी लाल, प्रेम सिंह, सुभाष , कमल अग्रवाल, सुभाष नैन , अशोक अग्रवाल , तेजबीर भड़ाना, आशाराम शेखावत सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: