फरीदाबाद: लगभग तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों की आहट फरीदाबाद में भी दिलाई देने लगी है। सभा संभावित उम्मीदवार मैदान में दिखाई दे रहे हैं। मानसून सीजन में ही कई नेता बड़ी-बड़ी रैलियां करते देखे जाएंगे। टिकट के दावेदार अपनी ताकत दिखाएंगे। अगले हफ्ते एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी रैली देखने को मिलेगी। रैली का आयोजन भाजपा नेता मुकेश डागर कर रहे हैं। मुकेश डागर भीड़ जुटाने में माहिर हैं और इस रैली में भी कई हजार लोग पहुँच सकते हैं। ये रैली 14 जुलाई को वार्ड नंबर एक में आयोजित की जा रही है। रैली में मुख्य वक्ता कौन होगा इस पर अभी विचार विमर्श हो रहा है और सूत्रों की माने तो किसी नेता पर मुख्य अतिथि बनाने पर जोर नहीं दिया जायेगा। मुकेश डागर ही मुख्य वक्ता हो सकते हैं लेकिन अगर कोई मुख्य वक्ता या मुख्य अतिथि बनना चाहता है तो मंच पर उसका मान सम्मान किया जाएगा।
रैली सीएम की रैली से बड़ी होगी और इसी दिन मुकेश डागर और पार्षद सपना डागर वार्ड नंबर एक में दो करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास करेंगे। रैली की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। मुकेश डागर भी एनआईटी से भाजपा की टिकट के दावेदार हैं और इस दिन वो अपनी ताकत दिखाएंगे। मुकेश का कहना है कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी हम पार्टी के साथ हैं लेकिन रैली का मकसद ये है कि हम किसी से कम नहीं। मैंने जनता की सेवा की है और कर रहा हूँ और आगे भी करता रहूंगा।
Post A Comment:
0 comments: