Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कार्यकर्ता ही होते है किसी भी पार्टी की रीड़ की हडड़ी- कटारिया

Minister-Ratan-Lal-Kataria-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

बाबैन,  राकेश शर्मा: केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री रत्तन लाल कटारिया ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार बरसाती जल के समुचित प्रयोग के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करेगी ताकि इस जल का संचय कर इसे खेती के लिए प्रयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज देश में 5 हजार 200 डैम है जो जल के अभाव में सुखे पड़े है जिनका भविष्य में जल संचय के लिए प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज देश में 3 महीनें वर्षा के है और शेष 9 महीनों में देश में सुखा पड़ता है। आज संसाधनों के अभाव में हम वर्षा का केवल 8 प्रतिशत पानी ही उपयोग कर पा रहे है जबकि वर्षा का 92 प्रतिशत पानी बेकार चला जाता है। 
केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री रत्तन लाल कटारिया कल  बाबैन के शक्ति केंद्र प्रमुख, पालक, बी.एल.ए.-2 और पन्ना प्रमुखों की बैठकों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाडवा के विधायक डॉ. पवन सैनी ने की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश की नदियों को जोड़ कर वर्षा का पानी खाली पड़े डैमों में संचय करेगी ताकि वर्षा न होने के दिनों में इस पानी का कृषि व अन्य कार्यों के लिये प्रयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि पुरी दुनिया का मात्र 4 प्रतिशत पानी ही भारत के पास है जबकि इसकी आबादी विश्व की 17 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नल से जल योजना के तहत 2024 तक प्रत्येक घर में पीनें का पानी उपलब्ध करवाएगी जिसके लिए ठोस कार्रवाई शुरु कर दी गई है। उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि वे जल की बर्बादी को रोकनें के प्रयास करे अन्यथा एक दिन ऐसा होगा कि पानी के बिना इस पृथ्वी पर जीवन भी खतरे में पड़ जाएगा 
इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर, मार्किट कमेटी के चेयरमैन बलदेव सैनी, जिला परिषद की सदस्य रीना सैनी, गुरनाम मंगौली, मंडल प्रधान सुरेश कश्यप, सतबीर मंगौली, नैब ईशरहेड़ी, राय सिंह, रविन्द्र सांगवान ठोल, शकुन्तला शर्मा, सरपंच सूर्या सैनी, डिम्पल सैनी,सरपंच गुरमीत सिंह, नरेन्द्र गोजरे, आश कुमार, विकास शर्मा, जालखेड़ी, अमर बांगड़, अजय सिंगला,जितेंद्र गर्ग, व अन्य भाजपा कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
रत्तन लाल कटारिया ने कहा कि जिस प्रकार महाभारत के युद्ध में केवल भगवान श्री कृष्ण का ही सुदर्शन चक्र दिखाई देता था ठीक उसी प्रकार लोकसभा चुनावों में भी जनता को केवल नरेंद्र मोदी ही दिखाई दिये और जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर केंद्र में सरकार बनवाई। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत से पार्टी कार्यकत्र्ता अति-उत्साहित व अहंकारी न बने बल्कि पहले से ज्यादा जिम्मेंवारी के साथ जनता के बीच जाकर उनके कार्य करवाए और सरकार की जनहितैषी नीतियों व कार्यक्रमों से उन्हें अवगत करवाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के नये सदस्य बनाएं ताकि आने वाले विधानसभा चुनावों में भी विपक्षी दलों का पुरी तरह से सफाया किया जा सके।

इस अवसर पर पहली बार हल्का लाडवा में पहुंचनें पर केंद्रिय मंत्री रत्तन लाल कटारिया का स्वागत करते हुए विधायक डॉ. पवन सैनी ने कहा कि लाडवा उनकी राजनैतिक कर्मभूमि रही है इस लिए उनकी लाडवा के विकास के प्रति ज्यादा जिम्मेंवारी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि जितना विकास हल्का लडवा का पिछले 5 साल में हुआ है उतना विकास पिछले 50 साल में नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पिपली में 2 करोड़ की लागत से अन्र्तराज्य स्तरज का बस स्टैंड बनाया जाएगा जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरु हो जाएगा। बाबैन में 4 करोड की लागल से सामुदायिक चिकित्सा केंद्र व 1 करोड़ 25 लाख की लागत से किसान रैस्ट हाउस बनाया गया है। उन्होंने पार्टी कार्यकत्र्ताओं को आह्वान किया कि वे अभी से विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाए। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: