चंडीगढ़, 14 जुलाई- केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले ने अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए हरियाणा सरकार द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों की बेहद प्रशंसा की और कहा कि हरियाणा में लोगो को सामाजिक और आर्थिक स्तर पर सशक्तिकरण करने की दिशा में काफी कार्य हुआ है।
श्री अठावले आज चंडीगढ़ के यू.टी. गैस्ट हॉऊस में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। बैठक में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती नीरजा शेखर, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक श्रीमती गीता भारती सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने बताया कि हरियाणा में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या 20 प्रतिशत है तथा दिव्यांग करीब 6.50 लाख हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 2,000 रूपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं जो कि सराहनीय है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में अंतर्जातीय विवाह करने वाले जोड़े को राज्य सरकार द्वारा 2.50 लाख रूपए की सहायता राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि गरीब वर्ग के लोगों द्वारा सीवरेज की सफाई का कार्य किया जाता है जिसमें काफी जोखिम रहता है। सीवर की सफाई करने वाले कर्मचारियों को सभी सुरक्षा उपकरण पहन कर ही सीवर में उतरना चाहिए, अगर ठेकेदार इन उपकरणों के बिना किसी कर्मचारी को सीवर में उतरने के लिए कहता है और कोई दुर्घटना हो जाती है तो ठेकेदार पर दो लाख रुपये का जुर्माना किया जाता है तथा उसको दो साल की सजा का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत जो राशि दी जाती है, उसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसलिए अब सरकार द्वारा सीधा लाभार्थी के बैंक अकाऊंट में ट्रांसफर किया जाता है।
श्री अठावले ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा गरीब वर्ग के लिए शुरू की गई योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पूरे देश में 7.31 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचा है तथा प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत 35.92 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं। इन योजनाओं का देश के सभी वर्गांे, जातियों, धर्मांे के लोगों को लाभ मिला है।
उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को देश के लिए प्रगति देने वाला बताया। उन्होंने केंद्र सरकार की नदी जोडऩे की योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे जहां लोगों को सूखा से राहत मिलेगी वहीं बाढ़ से भी बचाव होगा।
Post A Comment:
0 comments: