Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मोदी के मंत्री गुर्जर ने पलवल में किया 20 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास

Minister-Krishanpal-Gurjar-Palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

होडल (पलवल), 15  जुलाई।केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को नगभग 20 करोड रुपये के विकास कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया, जिसमें गांव भिडूकी में गौछी मैन ड्रेन की बुर्जी नंबर 10 हजार 300 व 12 हजार पर लगभग 5 करोड रुपये की लागत से 105 फुट लंबे तथा 28.6 फुट चौडे दो पुलों के पुननिर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन पुलों के निर्माण से गांव भिडूकी, ऐंच, शाहपुर, भैंडोली, रामगढ, हसनपुर के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। 

इसी कडी में गौछी मैन ड्रेन की बुर्जी नंबर 97 हजार 500 पर लगभग 3 करोड 54 लाख रुपये की लागत से पंप हाऊस व हंप का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, जिसमें गौछी मैन ड्रेन से 4 पंपों द्वारा 182 क्यूसेक नहरी पानी की सप्लाई लिफ्ट करके हथीन रजवाहे के अंदर डाली जाएगी। इससे करीब दो दर्जन गांवों को खेतों में सिंचाई के लिए पानी टेल तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। 
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि लगभग 5 करोड 97 लाख रुपये की लागत से लगभग 20 किलोमीटर लंबी डाढका माइनर का निर्माण कार्य कंकरीट लाइनिंग द्वारा किया जा रहा है, जिससे लगभग दर्जनभर गांवों को सिंचाई का फायदा होगा और टेल तक पानी पहुंचाने में सहायता मिलेगी। श्री गुर्जर ने कहा कि लगभग 5 करोड 42 लाख रुपये की लागत से लगभग 16 किलोमीटर लंबी मानपुर डिस्ट्रीब्यूटरी का निर्माण कार्य कंकरीट लाइनिंग से किया जा रहा है, जिसके बन जाने के उपरांत यहां के करीब 10 गांवों को खेतों में सिंचाई के लिए पानी मिलने का फायदा होगा।

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि अब तक उत्तर प्रदेश सरकार से हमें एनओसी लेने में दिक्कत होती थी, लेकिन जब से उत्तरप्रदेश में योगी मुख्यमंत्री बने हैं तब से हमें विकास कार्यों के लिए एनओसी लेने में दिक्कत नहीं आती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में देश की प्रतिष्ठïा को बढाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जितने विकास कार्य हुए है उतने पहले कभी नहीं हुए। लगभग 180 करोड़ रुपये की राशि से अम्रुत योजना के अंतर्गत पलवल शहर में पेयजल व सीवरेज का कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी प्रदेश सरकार के कार्यकाल में सबसे अधिक सडक़ों के सुधारीकरण, चौड़ा करने व मजबूत बनाने का कार्य हुआ। प्रदेश की जनता इन विकास कार्यों की गवाह है। लोगों को पहले की सरकारों की अपेक्षा फसलों के नुकसान का अधिक मुआवजा दिया गया। जिला पलवल में एलिवेटिड पुल, दूधौला में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, ग्रामीण क्षेत्रों में महाविद्यालयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेद-भाव के सबका साथ सबका विकास की राह पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से चहुंमुखी विकास कार्य करवा रही है। विकास कार्यों को पूर्ण करवाने में मुख्यमंत्री मनोहर लाल कोई कोर कसर नहीं छोड रहे हैं। ग्रामवासियों एवं युवाओं ने समारोह में मुख्य अतिथि कंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा विशिष्ठï अतिथियों का फूलमालाएं पहनाकर तथा पगडी बांधकर परंपरागत ढंग से स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने हसनपुर, होडल व औरंगाबाद और बंचारी आदि गांवों में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामवासियों द्वारा रखी गई मांगों को जल्द ही पूरा करवाने का आश्वासन दिया। 
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, जिला परिषद की चेयरपर्सन चमेली देवी सोलंकी, पूर्व मंत्री जगदीश नायर, पूर्व विधायक रामरतन, भाजपा जिला महामंत्री पवन अग्रवाल, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संदीप तनेजा, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता आर.के. बोडवाल, मार्किट कमेटी होडल के चेयरमैन जगमोहन गोयल, राधेश्याम कालडा, सुंदर चौहान, कृष्ण कुमार, पार्षद लखन, चंदन सिंह, घीसाराम, गांव मानपुर के सरपंच जगपाल, गांव भिडूकी के सरपंच सत्यदेव गौतम सहित अन्य गांवों के पंच-सरपंच तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: