Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

10 करोड़ की GST चोरी, जेल जा चुके कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने शुरू की बल्लबगढ़ से चुनाव लड़ने की तैयारी

Manoj-Agrawal-Ballabgarh-Congress
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: लगभग तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवार अब मैदान में उतरने लगे हैं। बल्लबगढ़ के कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल भी मैदान में उतर गए हैं। मनोज अग्रवाल फर्जी बिलों के आधार पर जीएसटी की चपत लगाने के आरोप में जेल जा चुके हैं ,मार्च में एक  फैक्टरी मालिक व कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल व उनके कारोबारी साथी को सेंट्रल जीएसटी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया था । दोनों ने मिलकर करीब 10 करोड़ का हेर-फेर किया था जिसके बाद उन्हें  जेल भेज दिया गया था। काफी दिनों जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली थी। 

अब मनोज अग्रवाल  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव की व्यापक तैयारी में जुट गए हैं। मनोज अग्रवाल के मलेरना रोड स्थित कार्यालय पर आज एक जिला स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। मीटिंग में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी चुनावों के मद्देनजर बल्लभगढ़ विधानसभा में पदयात्रा के माध्यम से कार्यकर्ताओं द्वारा जहां लोगों को कांग्रेस सरकार के दस वर्षाे के कार्यकाल में हुए जनहितैषी कार्याे का जन-जन में प्रचार प्रसार किया जाएगा वहीं पांच सालों के खट्टर सरकार की नाकामियों को उजागर कर उन्हें जागरुक किया जाएगा। इसके अलावा आई.टी सेल कार्यकर्ताओं को फेसबुक, ट्विटर समेत सोशल मीडिया के सभी माध्यमों की जानकारी देते हुए मनोज अग्रवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमें आई.टी सेल के माध्यम भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के बीच में उजागर करना है। आज पूरा प्रदेश भाजपा सरकार की तानाशाही का दंश झेल रहा है और इस निक्कमी सरकार से प्रदेश को मुक्ति दिलाने में सोशल मीडिया का सबसे अहम किरदार होने वाला है।

 मनोज अग्रवाल ने कहा कि आज सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर के ही भारतीय जनता पार्टी ने देश और प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया है और प्रदेश कांग्रेस आई.टी सेल चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है जिसके फलस्वरूप आज प्रदेश की जनता की आस्था कांग्रेस पार्टी की नीतियों में बढ़ी है और लगातार कांग्रेस पार्टी से लोग जुड़ते जा रहे हैं। श्री अग्रवाल ने भाजपा पार्टी के 75 पार के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की 75 सीट तो नहीं आएगी, लेकिन कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल के भाव 75 के पार जरुर चले जाएंगे। उन्होंने कह कि आज बिजली-पानी को लेकर जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, जबकि भाजपा सरकार कागजों में विकास करके झूठी वाहवाही लूट रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि प्रदेश में विराजमान झूठी भाजपा सरकार का असली चेहरा जनता के समक्ष उजागर करें और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए जी जान से जुट जाए। बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए डॉ. अशोक यादव को आई.टी सेल के जिला महासचिव और देवेंद्र सिंह को एनआईटी 86 के विधानसभा उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। इस अवसर पर श्रेय शर्मा, गुलविंदर मेहता, मोहम्मद नाजि़म, कृष्ण मोटन, हरीश चंद्रा, सचिन गर्ग, कुलदीप सैनी सहित कई अन्य युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: