Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पानी इकट्ठा करने के लिए हरियाणा में बड़ी-बड़ी झीलें बनवाएंगे खट्टर

Manohar-Lal-Khattar-Haryana-CM
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 13 जुलाई- हरियाणा में भूमिगत जल स्तर में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा बडी-बडी झील विकसित की जाएंगी ताकि उनमें पानी को एकत्रित करके भूमिगत जल स्तर को ऊपर उठाया जा सकें। इसी कड़ी में जिला गुरूग्राम में पडने वाले विभिन्न पहाड़ी क्षेत्रों जैसे कि कासन, कुकडौला में नई झीलों का विकास और दमदमा की मौजूदा विलुप्त होती झील का जीर्णोद्वार किया जाएगा। इस प्रकार की झीलों के विकास के लिए मैपिंग भी करवाई जाएगी। 
यह जानकारी आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में जिला प्रशासन द्वारा सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम जल शक्ति अभियान के तहत गुरुजल परियोजना के लिए तैयार किए गए गतिविधियों के कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम में दी। 

मुख्यमंत्री ने जल संचय पर बल देते हुए कहा कि उन्होंने आज ही हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह और गुरूग्राम के उपायुक्त व नगर निगम के आयुक्त श्री अमित खत्री के साथ गुरुग्राम जिला के कासन, कुकडौला व दमदमा का हवाई सर्वेक्षण किया है ताकि इन क्षेत्रों में पडऩे वाले पहाडों की तलहटी में बडी बडी झील विकसित की जा सकें और पानी का सरंक्षण हो सकें। उन्होंने कहा कि जब बरसात होती है तो पहाड से आने वाला पानी बस्तियों व गांवों में व्यर्थ में चला जाता है और उसका कोई बेहतर उपयोग नहीं हो पाता। लेकिन अब पहाडों की तलहटी पर झील होगी तो पहाड से आने वाला वर्षा का पानी इन झीलों में जाएगा और भूमिगत जल स्तर ऊपर उठेगा। 

एनसीआर में बढ़ती आबादी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गुरूग्राम एनसीआर क्षेत्र में आता है और एनसीआर में लगातार जनसंख्या बढ रही है। इसी अनुरूप पानी की जरूरत भी बढ रही है तथा ऐसे में इन झीलों को पर्यटन के तौर पर भी विकसित किये जाने पर विचार किया जा रहा है ताकि लोग यहां पर पर्यटन की दृष्टि से भी घूमने आएं। उन्होंने इन झीलों में एकत्रित होने वाले पानी के संबंध में कहा कि इस प्रकार के पानी का व्यवस्थित उपयोग किया जाएगा।
वर्तमान राज्य सरकार द्वारा वाटर रिचार्ज पर किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रेवाडी के मसानी बैराज में पानी को एकत्रित करने का काम किया गया और इस कार्य की वजह से आज वहां का भूमिगत जल स्तर 20 से 25 फुट ऊपर आ गया है। इसी प्रकार, राज्य सरकार ने महेन्द्रगढ, भिवानी जैसे क्षेत्रोंं में, जहां पर पिछले 40 सालों में नहरी पानी टेलों तक नहीं पहुंचा था, पानी पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभाग व एजेंसियां भूमिगत जल स्तर को ऊपर उठाने, जल का सदुपयोग करने, व्यर्थ होने वाले जल हेतू मिलकर कार्य कर रहे हैं। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान, देश व प्रदेश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर भी जल की बचत हो, के लिए अति आवश्यक है क्योंकि मनुष्य और पशुओं के पीने के लिए और दैनिक उपयोग के लिए जल आवश्यक है। उन्होंने इस अवसर पर राज्य के लोगों से आहवान किया कि वे अपने-अपने स्तर पर जल को बचाएं और जल-सरंक्षण करें। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश के लोगों से अपील करते हुए पानी की बचत पर अपनी चिंता व्यक्त की है। 
इस अवसर पर हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह, गुरूग्राम के विधायक श्री उमेश अग्रवाल, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, गुरूग्राम नगर निगम की मेयर श्रीमती मधु आजाद, भाजपा के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चैहान, पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील, मंडलाक्युत श्री अशोक सांगवान, उपायुक्त श्री अमित खत्री सहित विभिन्न कारपोरेट जगत से जुडी हस्तियां भी उपस्थित थी। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: