चंडीगढ़: हरियाणा के मंत्री मनीष ग्रोवर की मुश्किलें अब बढ़ गईं हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।
ये एफआईआर बूथ कैप्चरिंग और धमकी देने के आरोप में दर्ज की गई है। हरियाणा अब तक के पास एफआईआर की कॉपी मौजूद है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दिन 12 मई 2019 को रोहतक काठमंडी स्कूल में सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर और पूर्व कांग्रेस विधायक बीबी बतरा के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फोगाट ने बूथ कैप्चरिंग और धमकी देने के आरोप लगाए थे।
वकील जितेंद्र हुड्डा का कहना है कि इस मामले में एक शिकायत एसपी को दी गई थी लेकिन एसपी ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने कोर्ट में याचिका लगाई थी। कोर्ट ने 3 जून 2019 को पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे लेकिन पुलिस ने पुनर्विचार याचिका लगा दी थी।
इस याचिका को हाल में ही कोर्ट ने रद्द कर दिया था । अब पुलिस को मनीष ग्रोवर और रमेश लोहार पर मामला दर्ज कर लिया है । मंत्री ग्रोवर और रमेश लोहार के खिलाफ धारा 420, 483,188,171सी, 171 एफ, 166ए, 511, 506, 34 आईपीसी, 120 बी, 25 आर्म्स एक्ट, 135 के तहत एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे।
Post A Comment:
0 comments: